Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुप्रीम कोर्ट गर्मी छुट्टी में भी करेगा अर्जेट केसों की सुनवाई

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Wed, 13 Apr 2016 08:15 AM (IST)

    लंबित मामलों की संख्या कम करने की कोशिश में प्रधान न्यायाधीश ([सीजेआई)] टीएस ठाकुर ने मंगलवार को कहा कि सुप्रीम कोर्ट गर्मी छुट्टी में भी सुनवाई करेगा।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। लंबित मामलों की संख्या कम करने की कोशिश में प्रधान न्यायाधीश ([सीजेआई)] टीएस ठाकुर ने मंगलवार को कहा कि सुप्रीम कोर्ट गर्मी छुट्टी में भी सुनवाई करेगा।

    उन्होंने वकीलों से भी इसकी व्यवस्था बनाने को कहा है। एक वकील द्वारा मामले की अर्जेट लिस्टिंग की मांग पर सीजेआई की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने कहा- 'हम गर्मी छुट्टी में भी बैठ सकते हैं और सुनवाई करेंगे। मैं जजों से भी बात करूंगा।' मौके पर किसी अन्य मामले को लेकर मौजूद सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दुष्यंत दवे तत्काल ही कहा- 'सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन इसका स्वागत करेगा।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीठ ने कहा कि अवकाशकालीन पीठ तो सुनवाई और केसों का निपटारा करेगी ही, इसके अतिरिक्त कुछ और जजों से भी छुट्टी के दौरान बैठने का आग्रह किया जाएगा, जो वैसे मामलों की सुनवाई करेंगे जिसमें वकील पेश होना तथा बहस करना चाहेंगे। इस साल सुप्रीम कोर्ट में 16 मई से 28 जून तक गर्मी छुट्टी रहेगी।

    पढ़ेंः अंग्रेजी दवाएं लिखने पर रोक, सुप्रीम कोर्ट जाएंगे आयुष के डॉक्टर