Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घाटी की जमीनी हकीकत जानने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगी रिपोर्ट

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Fri, 29 Jul 2016 04:39 PM (IST)

    कोर्ट ने रिपोर्ट की मांग उस याचिका की सुनवाई के दौरान की जिसमें घाटी का शासन राज्यपाल के हाथों देने की मांग की गई है।

    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने कश्मीर घाटी की जमीनी हकीकत जानने के लिए सॉलिसिटर जनरल से रिपोर्ट तलब की है। कोर्ट ने रिपोर्ट की मांग उस याचिका की सुनवाई के दौरान की जिसमें घाटी का शासन राज्यपाल के हाथों देने की मांग की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लगाने की मांग करने वाली इस याचिका पर फिलहाल किसी तरह का नोटिस जारी करने से इनकार कर दिया। बता दें कि याचिका पैंथर्स पार्टी की तरफ से दाखिल की गई थी। याचिका में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर के हालात काबू से बाहर हो गये हैं। इसलिए विधानसभा को भंग किया जाए और राज्यपाल सत्ता अपने हाथ में लें।

    आज सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ता की प्रार्थना को अस्वीकार कर दिया। लेकिन आवश्यक सार्वजनिक सेवाओं की जमीनी हकीकत पर केंद्र सरकार से रिपोर्ट की मांग की है। गौरतलब है कि सुरक्षा बलों द्वारा आतंकवादी बुरहान वानी के इनकाउंटर के बाद हुए विरोध प्रदर्शन में लगभग 30 नागरिकों की
    मौत हो गई थी।

    जिसके बाद घाटी के हालात बेकाबू हो गए थे। वानी के एनकाउंटर के बाद से घाटी में लगातार कर्फ्यू लगा हुआ है और आज कर्फ्यू का आखिरी दिन है। अलगाववादियों ने सरकार के खिलाफ लगातार मोर्चा खोला हुआ है। कुछ दिन पहले गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी घाटी का दौरा कर पीड़ितों से मुलाकात की थी।

    नजरबंदी भंग कर बाहर आए गिलानी, लगाने लगे नारे

    PoK में चुनाव धांधली से लोग नाराज, फूंके पाकिस्तानी झंडे; कालिख पोती