Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PoK में चुनाव धांधली से लोग नाराज, फूंके पाकिस्तानी झंडे; कालिख पोती

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Fri, 29 Jul 2016 01:10 PM (IST)

    पीओके में हुए चुनाव में धांधली को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। नीलम घाटी में स्थानीय लोगों ने पाकिस्ताऩी झंडों में आग लगा दी।

    श्रीनगर, (एएनआई)। पाक अधिकृत कश्मीर में हुए चुनाव में धांधली को लेकर शुक्रवार को स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोग सड़कों पर उतर आए और पाकिस्तान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। गुस्साए लोगों ने नीलम घाटी में पाकिस्तान के झंडे भी फूंके और नेताओं के बैनरों पर कालिख पोत दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीओके में अपने सैनिकों की मौजूदगी से चीन का इंकार

    पाकिस्तान ने 21 जुलाई को पीओके में चुनाव कराया था। इस चुनाव में नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लीम लीग को 41 में से 32 सीटें मिली हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस चुनाव में आईएसआई ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग के पक्ष में खुलकर धांधली की जिसके कारण उसे जीत मिली।

    इससे पहले बुधवार को पीओके के प्रमुख शहरों मुजफ्फराबाद, कोटली, चिनारी और मीरपुर में शरीफ की पार्टी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हुए। यह प्रदर्शन तब शुरू हुए जब पीएमएल-एन के कार्यकर्ताओं ने मुजफ्फराबाद में मुस्लिम कांफ्रेंस के एक समर्थक की हत्या कर दी। इसके बाद भड़के प्रदर्शनकारियों ने रास्ते जाम किए, टायर जलाए और कई स्थानों पर पुलिस से हिंसक झड़प हुई।

    शरीफ के खिलाफ POK में भड़का विद्रोह, हिंसक प्रदर्शनों में कई घायल