पीओके में अपने सैनिकों की मौजूदगी से चीन का इंकार
पीओके की अग्रिम चौकियों पर अपने सैनिकों की उपस्थिति की खबरों को चीनी सेना ने गुरुवार को आधारहीन बताते हुए खारिज कर दिया। बता दें कि चीनी सेना का यह बयान तब आया है जब रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर चीन के दौरे पर जाने वाले हैं।
बीजिंग। नौगाम सेक्टर के नजदीक पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की अग्रिम चौकियों पर अपने सैनिकों की उपस्थिति की खबरों को चीनी सेना ने गुरुवार को आधारहीन बताते हुए खारिज कर दिया। बता दें कि चीनी सेना का यह बयान ऐसे समय आया है जब रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग मजबूत करने के उद्देश्य से चीन की यात्रा करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें - चीन में राष्ट्रपति का इस्तीफा मांगने पर संपादक समेत 20 गिरफ्तार
चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल यांग यूजुन ने बताया कि कश्मीर को लेकर चीन का रुख एक जैसा रहा है और जिन रिपोर्ट्स की बात की जा रही है, वे आधारहीन हैं। जब प्रवक्ता से पूछा गया कि क्या चीन के झिंजियांग प्रांत को पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह से जोड़ने और पीओके से गुजरने वाले चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) को लेकर उनका कोई कर्मचारी वहां मौजूद था, तो उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया। इस गलियारे के निर्माण को लेकर भारत पहले ही चीन के समक्ष अपना विरोध दर्ज करा चुका है। पीओके में सैनिकों की मौजूदगी को लेकर आ रही खबरों पर चीनी सेना ने पहली बार कोई प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
चीन के दौरे पर जाएंगे रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर
इससे पहले चीनी विदेश मंत्रालय ने इन खबरों पर यह कहते हुए कोई जवाब देने से इंकार कर दिया था कि कश्मीर का मसला भारत और पाकिस्तान के बीच इतिहास की देन है और दोनों देशों को विचार-विमर्श के जरिये इससे निपटना चाहिए। पर्रिकर की यात्रा को लेकर कर्नल यांग ने कहा कि दोनों देश इसकी तैयारी कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने इसकी तारीख बताने से इंकार कर दिया। हालांकि इसके अप्रैल के तीसरे हफ्ते में होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।