Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संत रामपाल को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत

    By Sanjay BhardwajEdited By:
    Updated: Sat, 15 Nov 2014 03:22 AM (IST)

    हरियाणा के हिसार स्थित सतलोक आश्रम के संत रामपाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। शीर्ष अदालत ने उनकी याचिका पर तत्काल सुनवाई की मांग खारिज कर दी। रामपाल ने सुप्रीम कोर्ट से गैर जमानती वारंट पर रोक लगाने की गुहार लगाई थी जिसे कोर्ट ने ठुकरा दिया।

    नई दिल्ली, [माला दीक्षित]। हरियाणा के हिसार स्थित सतलोक आश्रम के संत रामपाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। शीर्ष अदालत ने उनकी याचिका पर तत्काल सुनवाई की मांग खारिज कर दी। रामपाल ने सुप्रीम कोर्ट से गैर जमानती वारंट पर रोक लगाने की गुहार लगाई थी जिसे कोर्ट ने ठुकरा दिया। अब रामपाल पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी कर रखा है और पुलिस को आदेश दिया है कि 17 नवंबर तक गिरफ्तार करके रामपाल को कोर्ट में पेश करे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को रामपाल की ओर से पेश वकील आरएस हेगड़े ने मुख्य न्यायाधीश एचएल दत्तू से मामले पर तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया। उन्होंने कोर्ट से गैर जमानती वारंट पर रोक लगाने का अनुरोध करते हुए कहा कि रामपाल वास्तव में बीमार हैं और डॉक्टरों ने उनका परीक्षण करके बीमारी प्रमाणपत्र दिया है। वे कोर्ट में पेश होने की स्थिति में नहीं हैं। हेगड़े ने कहा कि हाई कोर्ट ने मेडिकल प्रमाणपत्र ठुकरा दिया जो कि ठीक नहीं है लेकिन पीठ ने मामले पर विचार करने से सिरे से इन्कार कर दिया। पीठ ने कहा कि अभी तक उनकी याचिका पंजीकृत नहीं हुई है। याचिका पर निर्धारित प्रक्रिया के तहत ही विचार किया जाएगा।

    रामपाल की याचिका में बीमारी का आधार बताते हुए हाई कोर्ट में पेशी से असमर्थता जताई गई है। उनका कहना कि पुलिस ने खुद डॉक्टरों की टीम से उनकी जांच कराई है और मेडिकल प्रमाणपत्र पेश किया है। ऐसे में हाई कोर्ट को मेडिकल प्रमाणपत्र पर सवाल नहीं उठाने चाहिए। रामपाल ने अपने खिलाफ लंबित पुराने मामले में जमानत रद किए जाने के हाई कोर्ट के नोटिस को भी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। रामपाल के साथ डॉक्टर ओपी हुड्डा भी सुप्रीम कोर्ट में याचिकाकर्ता हैं। हुड्डा ने ही रामपाल के स्वास्थ्य के बारे में मेडिकल प्रमाणपत्र दिया था। हाई कोर्ट ने उन्हें हर सुनवाई पर हाजिर रहने का आदेश दिया है। इस आदेश को भी चुनौती दी गई है। मालूम हो कि पंजाब व हरियाणा हाई कोर्ट ने संत रामपाल के खिलाफ अवमानना की सुनवाई शुरू की है। कोर्ट में पेश होने के आदेश का पालन न करने पर कोर्ट ने रामपाल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी रखा।

    आश्रम का बिजली-पानी कटा

    हिसार। हरियाणा पुलिस ने दबाव बढ़ाते हुए सतलोक आश्रम का बिजली-पानी काट दिया है और चारों तरफ से आने वाले मार्गों को सील कर दिया है। अंदेशा जताया जा रहा है कि पुलिस किसी भी समय आश्रम पर कार्रवाई कर सकती है। पुलिस अधीक्षक ने आश्रम का हवाई सर्वे किया तो पुलिस महानिदेशक स्वयं हिसार में डेरा हुए हैं। संत के समर्थक भी आश्रम के चारों ओर डटे हुए हैं। रेलवे स्टेशन, बस अड्डा सहित कई क्षेत्रों में पुलिस का पहरा है। कई मार्गों पर बैरिकेड्स लगाकर लोगों को रोका जा रहा है। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश और राजस्थान से आए करीब 250 समर्थकों को वापस लौटा दिया गया। रामपाल को गिरफ्तार करने के लिए कई जिलों के पुलिस कप्तान, कई डीएसपी व पुलिसकर्मियों को बुलाया गया है। प्रदेश सरकार ने एहतियात बरतते हुए स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की छुट्टियां रद कर दी हैं।

    पढ़ें : संत राम पाल को गिरफ्तार करने का फिर आदेश