Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संत रामपाल को गिरफ्तार करने का फिर आदेश

    By Sanjay BhardwajEdited By:
    Updated: Tue, 11 Nov 2014 03:03 AM (IST)

    पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के कई बार के आदेश के बावजूद संत रामपाल सोमवार को पेश नहीं हुए। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने कोर्ट को बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए रामपाल को गिरफ्तार नहीं किया गया क्योंकि काफी संख्या में बच्चे व महिला आश्रम के बाहर

    चंडीगढ़, जागरण संवाददाता। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के कई बार के आदेश के बावजूद संत रामपाल सोमवार को पेश नहीं हुए। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने कोर्ट को बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए रामपाल को गिरफ्तार नहीं किया गया क्योंकि काफी संख्या में बच्चे व महिला आश्रम के बाहर मौजूद थे। जिला प्रशासन ने उनके स्वास्थ्य की जांच की थी जिसमें वे गंभीर रूप से बीमार पाए गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाई कोर्ट ने गत 14 जुलाई को वीडियो कांफ्रेंसिंग के लिए हिसार की जिला अदालत में संत रामपाल के पहुंचने के बाद तोडफ़ोड़ और अदालत की कार्यवाही बाधित करने पर संज्ञान लेकर उन्हें तलब किया था। संत रामपाल के समर्थकों का प्रवेश रोकने के लिए हाई कोर्ट आने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडस लगाए गए थे। कोर्ट परिसर पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था। कोर्ट रूम में हर संदिग्ध व्यक्ति का पहचान पत्र देख जा रहा था।।

    पढ़ें : संत संतराम की गिरफ्तारी के आदेश