संत रामपाल की गिरफ्तारी के आदेश
पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के बार-बार आदेश की अवहेलना कर कोर्ट में पेश न होने पर संत रामपाल व उसके शिष्य मास्टर राम कुमार ढाका के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। जस्टिस एम. जयपॉल ने हरियाणा के डीजीपी व गृह सचिव को निर्देश दिया है कि
चंडीगढ़, जागरण संवाददाता। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के बार-बार आदेश की अवहेलना कर कोर्ट में पेश न होने पर संत रामपाल व उसके शिष्य मास्टर राम कुमार ढाका के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। जस्टिस एम. जयपॉल ने हरियाणा के डीजीपी व गृह सचिव को निर्देश दिया है कि वे दोनों को गिरफ्तार कर सोमवार को पीठ के सामने पेश करें। दूसरी ओर, पुलिस ने दर्जनों रामपाल समर्थकों को गिरफ्तार किया है जो वकील के लिबास में कोर्ट परिसर में घुसने की फिराक में थे।
हाई कोर्ट द्वारा कई बार तलब किए जाने के बाद भी आपराधिक अवमानना के आरोपी करौंथा (रोहतक) आश्रम के संचालक संत रामपाल पेश नहीं हुए। रामपाल ने अपने वकील के माध्यम से संदेश दिया कि उन्हें आंख की कोई बीमारी है जिस कारण वह यात्रा करने में असमर्थ हैं। गत १४ जुलाई को वीडियो कांफ्रेंसिंग के लिए हिसार अदालत में संत रामपाल के पहुंचने के बाद उनके समर्थकों ने तोडफ़ोड़ कर अदालत की कार्यवाही बाधित की थी। इस पर संज्ञान लेते हुए हाई कोर्ट ने रामपाल को तलब किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।