सुनंदा के बेटे ने कहा, मेरी मां नहीं कर सकती आत्महत्या
नई दिल्ली। सुनंदा पुष्कर के बेटे शिव मेनन ने कहा कि उनकी मां काफी मजबूत थीं। वह आत्महत्या नहीं कर सकतीं। उन्होंने अपनी मां की मौत के संबंध में लगाई जा रही सभी अटकलों को भी खारिज कर दिया। साथ ही कहा कि उनकी मां की मौत मीडिया के दबाव, तनाव और तमाम दवाओं के गलत मिश्रण के दुर्भाग्यपूर्ण संयोजन से हुई।
नई दिल्ली। सुनंदा पुष्कर के बेटे शिव मेनन ने कहा कि उनकी मां काफी मजबूत थीं। वह आत्महत्या नहीं कर सकतीं। उन्होंने अपनी मां की मौत के संबंध में लगाई जा रही सभी अटकलों को भी खारिज कर दिया। साथ ही कहा कि उनकी मां की मौत मीडिया के दबाव, तनाव और तमाम दवाओं के गलत मिश्रण के दुर्भाग्यपूर्ण संयोजन से हुई।
सुनंदा की पूर्व शादी से जन्मे 21 वर्षीय पुत्र शिव ने कहा कि उनकी मां और शशि थरूर के बीच कभी-कभार के मतभेदों के बावजूद काफी प्रेम था। साथ ही यह भी कहा कि वह यह विश्वास नहीं कर सकते कि केंद्रीय मंत्री उनकी मां को शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाने में सक्षम थे। शिव ने कहा कि उन अटकलों को छोड़ दीजिए जिसमें कहा जा रहा है कि उन्होंने जान ली हो सकती है।
मेरी मां की मौत के संबंध में मीडिया में जिस तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं वे सिर्फ झूठ पर आधारित हैं। जो कोई मेरी मां को जानता है वह समझ सकता है कि वह काफी मजबूत थीं और आत्महत्या नहीं कर सकतीं। उन्होंने कहा कि यह मीडिया दबाव, तनाव और तमाम दवाओं के गलत मिश्रण से हुआ। वह शांतिपूर्वक हमेशा के लिए सो गईं। कृपया उनकी आत्मा की शांति के लिए उन्हें अब छोड़ दीजिए। उनकी जिंदगी पर काफी ध्यान दिया जा चुका है।
गौरतलब है कि 52 वर्षीय सुनंदा पुष्कर को पिछले शुक्रवार को दक्षिण दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में मृत पाया गया। इससे एक दिन पहले उनकी पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से शशि थरूर के साथ कथित प्रेम संबंधों को लेकर ट्विटर पर तकरार हुई थी। जिसे मीडिया ने प्रमुखता से उछाला।
पढ़े : जहर से हुई सुनंदा पुष्कर की मौत
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।