Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहर से हुई सुनंदा पुष्कर की मौत

    By Edited By:
    Updated: Wed, 22 Jan 2014 07:38 AM (IST)

    केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी 52 वर्षीय सुनंदा पुष्कर की मौत जहर की वजह से हुई है। मामले की जांच कर रहे वसंत विहार के एसडीएम आलोक कुमार शर्मा ने मंगलवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर इसका खुलासा किया है। जहर कौन सा है, इस बारे में नहीं बताया गया है। एसडीएम ने दिल्ली पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंपते हुए हत्या व आत्महत्या दोनों कोणों से जांच करने का निर्देश दिया है।

    Hero Image

    नई दिल्ली [जागरण संवाददाता]। केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी 52 वर्षीय सुनंदा पुष्कर की मौत जहर की वजह से हुई है। मामले की जांच कर रहे वसंत विहार के एसडीएम आलोक कुमार शर्मा ने मंगलवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर इसका खुलासा किया है। जहर कौन सा है, इस बारे में नहीं बताया गया है। एसडीएम ने दिल्ली पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंपते हुए हत्या व आत्महत्या दोनों कोणों से जांच करने का निर्देश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को एम्स सूत्रों से मिली जानकारी में मौत की वजह दवा का ओवरडोज बताया गया था। रिपोर्ट से इतना तय माना जा रहा है कि आने वाले समय में शशि थरूर की परेशानी बढ़ सकती है। उन्हें अभी क्लीन चिट नहीं दी गई है। पुलिस अधिकारी व एसडीएम कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं।

    इस मामले में बड़ा सवाल यह है कि पांच सितारा होटल लीला में आखिर जहर कहां से आया? क्या सुनंदा ने होटल के किसी कर्मचारी, अपने नौकर या चालक से जहर मंगवाया या फिर किसी ने होटल में उन्हें खाना या शीतलपेय में जहरीला पदार्थ मिलाकर दे दिया? कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। पुलिस की शक की सुई सुनंदा के घरेलू सहायक नारायण व चालक बजरंगी के इर्दगिर्द भी घूम रही है।

    पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ कर सकती है। घटना वाले दिन दोनों होटल में सुनंदा के बगल वाले कमरे में मौजूद थे। हालांकि एसडीएम के समक्ष इन दोनों के बयान पहले दर्ज हो चुके हैं, जिसमें दोनों ने खुद को अनजान बताया था। उन्होंने किसी पर आरोप भी नहीं लगाया है।

    सुनंदा व शशि थरूर के परिजनों ने भी एसडीएम को दिए बयान में कोई आरोप नहीं लगाया है। ऐसे में पुलिस को नए सिरे से जांच करनी होगी। पुलिस घटना वाले दिन या दो दिन पूर्व जब सुनंदा होटल में आई थी, होटल के आसपास विभिन्न मोबाइल कंपनियों का डाटा उठा जांच कर सकती है। इसके अलावा पुलिस होटल की सीसीटीवी फुटेज को भी गंभीरता से खंगाल सकती है।

    पढ़े : मेहर तरार ने खुद को बताया साजिश की शिकार

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर