Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुब्रमण्यम स्वामी ने रघुराम राजन पर फिर साधा निशाना

    By anand rajEdited By:
    Updated: Fri, 10 Jun 2016 06:17 AM (IST)

    सांसद ने ट्वीट किया है, 'आर3 (रघुराम राजन) ने 2013 में हमारी वित्तीय प्रणाली में टाइम बम लगा दिया था।

    नई दिल्ली। भाजपा सांसद सुब्रह्माण्यम स्वामी ने एक बार फिर आरबीआइ गवर्नर रघुरामराम राजन पर निशाना साधा है। सांसद ने गुरुवार को आरोप लगाया कि आइएमएफ के पूर्व प्रमुख अर्थशास्त्री ने भारतीय वित्तीय प्रणाली में 'एक टाइम बम' प्लांट कर दिया है। यह बम दिसंबर में फटेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले महीने स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दो बार ट्वीट कर राजन को निकालने की मांग की थी। ब्याज दर उच्च रखने पर गर्वनर की आलोचना के लिए उन्होंने ट्विटर का सहारा लिया था।

    सांसद ने ट्वीट किया है, 'आर3 (रघुराम राजन) ने 2013 में हमारी वित्तीय प्रणाली में टाइम बम लगा दिया था। इसका समय दिसंबर 2016 तय किया गया है। बैंकों ने एफ.ई. में 24 अरब अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया है।' ट्वीट में एफ.ई. को स्पष्ट नहीं किया गया है। शायद उनके इशारे का मतलब विदेशी मुद्रा है।

    26 मई को स्वामी ने राजन पर छह आरोप लगाए थे। इन आरोपों में दुनिया को गोपनीय और संवेदनशील वित्तीय सूचना भेजना शामिल था। प्रधानमंत्री से उन्होंने राजन को शीघ्र हटाने के लिए कहा था।

    ये भीपढ़ेंः राजन फिर से पठन-पाठन की दुनिया में लौटने के इच्छुक

    इससे पहले स्वामी ने दावा किया था कि मानसिक तौर पर राजन पूरी तरह भारतीय नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया था कि गवर्नर ने जानबूझ कर अर्थव्यवस्था को तबाह किया है।स्वामी की टिप्पणी पर राजन ने बुधवार को कहा था कि कुछ आरोप बुनियादी तौर पर गलत और निराधार हैं। उन आरोपों पर ध्यान देना उसे वैधानिक बनाना है।

    ये भी पढ़ेंः देश की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें