Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेशनल हेराल्ड: सुब्रमण्यम स्वामी ने दस्तावेज के लिए कोर्ट में लगाई अर्जी

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Wed, 02 Mar 2016 09:03 AM (IST)

    भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने पटियाला हाउस कोर्ट में नई अर्जी दायर की है। उन्होंने कांग्रेस, एसोसिएटेड जर्नल प्राइवेट लिमिटेड व यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड की वित्तीय हालत से संबंधित दस्तावेज दिलाने का आग्रह किया है।

    नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। हेराल्ड समाचार पत्र की संपत्ति हड़पने के मामले में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने पटियाला हाउस कोर्ट में नई अर्जी दायर की है। उन्होंने कांग्रेस, एसोसिएटेड जर्नल प्राइवेट लिमिटेड (एजेएल) व यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड की वित्तीय हालत से संबंधित दस्तावेज दिलाने का आग्रह किया है। महानगर दंडाधिकारी लवलीन ने मामले की सुनवाई के लिए 8 मार्च की तारीख तय की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वामी का दावा है कि मामले की जांच के लिए यह दस्तावेज जरूरी है। उन्होंने कांग्रेस, एजेएल व यंग इंडियन के वर्ष 2010-11, 2011-12, 2012-13 की बैलेंस शीट, प्राप्ति, आय व व्यय का ब्यौरा मांगा है। उनका आरोप है कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी व अन्य आरोपियों ने साजिश के तहत एजेएल को 90.25 करोड़ रुपये का कर्ज दिया और उसके बाद 50 लाख रुपये में एजेएल से कर्ज वसूली का अधिकार यंग इंडियन को दे दिया। मामले में सोनिया व राहुल गांधी, मोती लाल वोरा, ऑस्कर फर्नाडिस, सुमन दुबे को 19 दिसंबर 2015 को जमानत दी गई थी।

    पढ़ें- नेशनल हेराल्ड केस : सुब्रमण्यम स्वामी को फिलहाल नहीं दिखाए जाएंगे दस्तावेज