Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेशनल हेराल्ड केस : सुब्रमण्यम स्वामी को फिलहाल नहीं दिखाए जाएंगे दस्तावेज

    By kishor joshiEdited By:
    Updated: Sat, 20 Feb 2016 04:54 PM (IST)

    नेशनल हेराल्ड केस में सुब्रमण्यम स्वामी को फिलहाल झटका लगा है। मामले में स्वामी की याचिका पर सुनवाई करते हुए पटियाला हाउस कोर्ट ने सारे दस्तावेज बंद लिफाफे में सील करने के आदेश दिये हैं। वहीं कांग्रेस की ओर से दस्तावेज नहीं दिखाने की याचिका पटियाला हाउस कोर्ट में अभी

    नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस में सुब्रमण्यम स्वामी को फिलहाल झटका लगा है। मामले में स्वामी की याचिका पर सुनवाई करते हुए पटियाला हाउस कोर्ट ने सारे दस्तावेज बंद लिफाफे में सील करने के आदेश दिये हैं। वहीं कांग्रेस की ओर से दस्तावेज नहीं दिखाने की याचिका पटियाला हाउस कोर्ट में अभी भी पेंडिंग है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि मामला जब तक दिल्ली हाई कोर्ट में चल रहा है तब तक सुब्रमण्यम स्वामी द्वारे मांगे जा रहे सारे दस्तावेज लिफाफे में बंद कर सील कर दिये जाए।

    वहीं इससे पहले पटियाला हाउस कोर्ट ने नेशनल हेराल्ड मामले में आरोपी सैम पित्रोदा को जमानत दे दी है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 21 मार्च को होगी।

    बता दें कि मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही आज होने वाली सुनवाई के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को व्यक्तिगत रूप से अदालत में पेश होने से छूट दे दी थी।

    पढ़ें: क्या है नेशनल हेराल्ड मामला?

    गौरतलब है कि नेशनल हेराल्ड मामले में आरोपी कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी, सैम पित्रोदा और सुमन दूबे ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिकाकर्ता का कहना है कि हाईकोर्ट द्वारा उनके मामले में गलत टिप्पणी की गई है।

    पढ़ें: नेशनल हेराल्ड मामला : कब क्या हुआ