JNU के छात्रों के समर्थन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्याल में प्रदर्शन
जेएनयू के छात्रों के समर्थन और पटियाला हाउस कोर्ट में हुई घटना के विरोध में आज अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने इतिहासकार इरफान हबीब के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया।
अलीगढ़। जेएनयू के छात्रों के समर्थन और पटियाला हाउस कोर्ट में हुई घटना के विरोध में आज अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने इतिहासकार इरफान हबीब के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान इरफान हबीब ने कहा कि पूरा न्यायतंत्र गुंड़ों की फौज के खौफ में है।
विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम का ये कार्यक्रम रखने वाले महफूज आलम ने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों के बावजूद ऐसी घटनाएं हो रही हैं तो भारत में लोकतंत्र का सार खतरे में है।
इस मौके पर इतिहासकार इरफान हबीब ने कहा कि सबसे चिंता का विषय यह है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद पुलिस गुड़ों का समर्थन कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि कोर्ट को पटिलाया हाउस कोर्ट में बुधवार को हुई घटना में पुलिस की भूमिका की जांच करानी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।