Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा सांसद कीर्ति आजाद पर डोरे डाल रही आप!

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Tue, 15 Mar 2016 10:10 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी अब भाजपा के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद पर डोरे डाल रही है। कोशिश यह है कि बागी सुर अपनाए हुए आजाद को अपने पक्ष में कोर्ट में खड़ा करे। कोर्ट में चल रहे मानहानि के मामले में आजाद को आम आदमी पार्टी गवाह बना सकती है।

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी अब भाजपा के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद पर डोरे डाल रही है। कोशिश यह है कि बागी सुर अपनाए हुए आजाद को अपने पक्ष में कोर्ट में खड़ा करे। कोर्ट में चल रहे मानहानि के मामले में आजाद को आम आदमी पार्टी गवाह बना सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीडीसीए मामले को लेकर केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कुछ अन्य नेताओं पर मानहानि का मामला दर्ज किया है। कोर्ट ने केजरीवाल को पेश होने का निर्देश भी दिया है। ऐसे में आजाद को भी साथ जोड़ने की कोशिश हो रही है। सूत्र बताते हैं कि केजरीवाल की ओर से पेश दस्तावेजों में आजाद के कुछ दस्तावेजों को साक्ष्य के रूप में पेश किया गया है।

    ऐसे में आप के नेताओं ने आजाद से संपर्क भी किया है और गवाह बनने का आग्रह किया है। सूत्रों की मानी जाए तो अपने विरोध में सीमा से बाहर जा चुके आजाद की ओर से भी प्राथमिक सहमति जता दी गई है। संभव है कि आजाद कोर्ट में आप के साथ खड़े दिखें।

    गौरतलब है कि डीडीसीए मामले में भ्रष्टाचार के किसी भी आरोप से जेटली को संप्रग सरकार की ओर से गठित समिति ने भी बरी कर दिया था। लेकिन आप के नेताओं की ओर से फिर से आरोप लगाए गए थे। जेटली ने उसके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज किया है।
    पढ़ेंः मानहानि मामले में कीर्ति के खिलाफ चौहान ने दर्ज करवाए बयान