Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आप' पहले दिल्ली में सरकार बनायेगी : केजरीवाल

    By Edited By:
    Updated: Sat, 26 Jul 2014 07:21 AM (IST)

    आम आदमी पार्टी (आप) की आज संगरूर में तीन दिवसीय नेशनल एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक शुक्रवार को शुरू हो गई। बैठक में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, आशुतोष, संजय सिंह, योगेंद्र यादव व कई अन्य नेताओं ने शिरकत की। इस अवसर पर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पार्टी पहले दिल्ली में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब में पार्टी को सबसे ज्यादा वोट मिले है इसलिए दिल्ली के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई है।

    संगरूर। आम आदमी पार्टी (आप) की आज संगरूर में तीन दिवसीय नेशनल एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक शुक्रवार को शुरू हो गई। बैठक में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, आशुतोष, संजय सिंह, योगेंद्र यादव व कई अन्य नेताओं ने शिरकत की। इस अवसर पर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पार्टी पहले दिल्ली में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब में पार्टी को सबसे ज्यादा वोट मिले है इसलिए दिल्ली के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, पार्टी नेताओं की माने तो बैठक में पार्टी ने पूरे देश में विस्तार कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया गया। साथ ही, हर राज्य में पार्टी की यूनिट बनाने का भी फैसला लिया गया। पार्टी नेताओं के मुताबिक, पंजाब के पटियाला और तलवंडी साबो से आप उपचुनाव लड़ेगी। हरियाणा विधानसभा चुनाव के बारे में फैसला मीटिंग में होगा। आप ने हरियाणा की अलग शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा पर गंभीर आरोप लगाए।

    आप का कहना है कि बादल वोट की राजनीति कर रहे हैं। लोगों की भावनाओं की राजनीति कर रहे हैं। हुड्डा ने वोटों की खातिर अलग कमेटी बनाई है। हुड्डा 10 साल से सत्ता में थे, तो यह कमेटी अब तक क्यों नहीं बनाई थी।

    पढ़ें: हरियाणा में चुनाव न लड़ने के फैसले पर आप में टकराव

    पढ़ें: तीन अगस्त को जंतर-मंतर पर लोक अदालत बुलाएगी आप