Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूएई में फंसे सौ भारतीयों ने लगाई वापस बुलाने की गुहार

    By kishor joshiEdited By:
    Updated: Tue, 26 Jul 2016 12:53 AM (IST)

    संयुक्त अरब अमीरात में 400 ऐसे भारतीय श्रमिक हैं जिनका वर्क परमिट वहां समाप्त हो गया है।

    चेन्नई, रायटर। वर्क परमिट खत्म होने और वेतन नहीं मिलने की वजह से करीब सौ भारतीय श्रमिक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में फंस गए हैं। उन्होंने भारत सरकार से तुरंत वित्तीय मदद मुहैया कराने और स्वदेश बुलाने की गुहार लगाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन श्रमिकों ने यह अपील करते हुए एक वीडियो क्लिप भेजा है। इसमें वे अबु धाबी में गयाती स्थित एक कैंप में बंद दिखाई दे रहे हैं। इनमें श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश के भी लोग हैं। भारतीय श्रमिकों में 15 तमिलनाडु के हैं।

    पढ़ें- तुर्की में फंसे 100 से ज्यादा खिलाड़ी, बोले- बस जल्दी से घर लौटने का इंतजार

    इनमें से एक की पत्नी पी. चित्रा ने बताया कि उसकी अपने पति से करीब एक महीने पहले बात हुई थी। उसने बताया था कि उन्हें नौ महीने से वेतन नहीं मिला है इसलिए उन्हें खाना खरीदने में भी मुश्किल हो रही है। उनसे बिना वेतन के काम कराया जा रहा है। इस बावत विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ दिन पहले उनकी शिकायत मिली थी और उसे अबु धाबी में भारतीय मिशन को भेज दिया गया है।

    मिशन से इन भारतीयों को तुरंत वापस भेजने और कंपनियों से उनका वेतन दिलवाने के लिए कहा गया है। इस संबंध में प्रतिक्रिया के लिए जब यूएई के नई दिल्ली स्थित दूतावस से संपर्क किया गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

    पढ़ें- सऊदी अरब में फंसे हैं 4000 लोग, PM मोदी तक दर्द पहुंचाने की कोशिश

    comedy show banner
    comedy show banner