Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दलित की बारात पर पथराव, हेलमेट पहनकर निकला दूल्हा

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Mon, 11 May 2015 06:02 AM (IST)

    रतलाम जिले के ग्राम नेगरून में उज्जैन के ग्राम बेरछा से आई दलित की बारात पर रविवार रात दबंगों ने पथराव कर दिया। इससे अतिरिक्त तहसीलदार केएल जैन सहित 5 बाराती घायल हो गए। पुलिस के साये में दूल्हा पवन को हेलमेट पहनाकर बारात निकाली गई। पुलिस ने 10-12 लोगों

    ताल/रतलाम (निप्र)। रतलाम जिले के ग्राम नेगरून में उज्जैन के ग्राम बेरछा से आई दलित की बारात पर रविवार रात दबंगों ने पथराव कर दिया। इससे अतिरिक्त तहसीलदार केएल जैन सहित 5 बाराती घायल हो गए। पुलिस के साये में दूल्हा पवन को हेलमेट पहनाकर बारात निकाली गई। पुलिस ने 10-12 लोगों को हिरासत में लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राम बेरछा थाना नागदा (उज्जैन) से पवन की बारात नेगड़दा निवासी पूरालाल परिहार की बेटी आशा के साथ शादी होने के लिए आई थी।

    दूल्हा पवन घोड़े पर बैठा और डीजे के साथ बारात शुरू हुई। कुछ ही देर बाद आसपास के घरों से पथराव शुरू हो गया। इससे बारात में भगदड़ की स्थिति बन गई। पूर्व से पुलिस प्रशासन को लड़की पक्ष वालों द्वारा बारात में व्यवधान उत्पन्न करने की शिकायत की गई थी।

    इसके चलते पिछले तीन दिनों से पुलिस व प्रशासन के अधिकारी बैठक लेकर समझाइश दे रहे थे और बारात के साथ भी पुलिसकर्मी व अधिकारी थे। इसके बावजूद बारात पर पथराव हो गया। पुलिस के साए में रात 10.30 बजे बारात लड़की पक्ष के घर पहुंची।

    पढ़ेंः दुल्हन बैठी रही और दूल्हा बारात लेकर लौट गया

    दूल्हे ने पी शराब तो दुल्हन ने थाम लिया दूसरे का हाथ