Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के दौरे से पहले कश्‍मीर में तेज हुई हिंसक घटनाएं

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Fri, 02 Sep 2016 03:41 AM (IST)

    वादी में दो दिन बाद होने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिदल के दौरे से पूर्व एक बार फिर से हिंसक घटनाओं में तेजी आ रही है। इसके चलते कुछ जगहों पर फिर कर्फ्यू लगाया गया है।

    श्रीनगर (जेएनएन)। वादी में होने वाले सर्वदलीय प्रतितिनिधिदल के दौरे से पहले ही यहां पर होने वाली हिंसक घटनाओं में फिर से तेजी आ रही है। कल हुई हिंसक घटनाओं में अलगाववादी समर्थकों ने चार वाहनों को आग के हवाले करते हुए 40 से ज्यादा गाडि़यों में तोड़फोड़ की। प्रदर्शनकारियों ने कई जगह पाकिस्तान और आतंकी संगठनों के झंडे लेकर राष्ट्रविरोधी नारेबाजी की और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के पुतले व भाजपा के झंडे भी जलाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंसक झड़पों के दौरान चार प्रदर्शनकारी झेलम दरिया में कूद गए, जिनमें से तीन तैर कर बाहर आ गए, जबकि चौथे का कोई सुराग नहीं मिला। वहीं, दिनभर जारी रही झड़पों में 15 सुरक्षाकर्मियों समेत 90 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। प्रशासन ने हिंसा को देखते हुए गुरुवार को श्रीनगर के दोनों थाना क्षेत्रों नौहट्टा व महराजगंज और बारामुला में दोबारा कर्फ्यू लगा दिया, लेकिन वादी में अन्यत्र अधिकारिक तौर पर न कर्फ्यू था और न निषेधाज्ञा।

    हालांकि अलगाववादियों के बंद के आह्वान ने सामान्य जनजीवन को 55वें दिन भी ठप रखा। अलगाववादियों द्वारा सरकारी प्रसारण सेवाओं को ठप करने के लिए रैली के आह्वान के मद्देनजर प्रशासन ने लाल चौक व टीआरसी की तरफ जाने वाले सभी मार्गाें को सील कर रैली को नाकाम बना दिया, लेकिन वह हिंसक प्रदर्शनों को नहीं रोक पाया।

    जम्मू कश्मीर: फिर भडकी हिंसा, एक प्रदर्शनकारी की मौत; पांच घायल

    आतंकी वारदात विफल

    वादी में प्रदर्शनकारियों की आड़ में सुरक्षाबलों पर हमले की एक बड़ी वारदात को अंजाम देने का मौका तलाश रहे दो स्थानीय आतंकियों को सुरक्षाबलों ने गुरुवार सुबह पट्टन (बारामुला) में पकड़ लिया। दोनों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद भी बरामद हुआ है। पकड़े गए दोनों आतंकी जिला बारामुला के अंतर्गत अंद्रगाम (पट्टन) के रहने वाले हैं। दोनों को सुबह सेना व पुलिस के एक संयुक्त कार्यदल ने एक विशेष अभियान में वुस्सनखेई, पट्टन में पकड़ा। इनकी पहचान शौकत अहमद गनई (26) पुत्र मुहम्मद रमजान और परवेज अहमद मीर (34) पुत्र अली मुहम्मद के रूप में हुई है।

    इनकी निशानेदही पर एक एके-47 राइफल, दो एके-56 राइफलें, 40 एमएम का रूस निर्मित ग्रेनेड लांचर, आठ मैगजीन, पांच यूबीजीएल ग्रेनेड, एसएलआर राइफल के 120 कारतूस, असाल्ट राइफल की 441 कारतूस, दो रेडियो सेट, पुलिस व सेना की वर्दी व अन्य युद्धक सामग्री भी मिली है। शौकत और परवेज के कुछ दोस्तों को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, लेकिन इसकी किसी अधिकारी ने पुष्टि नहीं की है।

    जम्मू कश्मीर से जुड़ी सभी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

    संबंधित अधिकारियों ने बताया कि ये दोनों करीब एक साल से आतंकी संगठनों के लिए बतौर ओवर ग्राउंड वर्कर काम कर रहे थे और करीब दो माह पहले सक्रिय तौर पर आतंकी गतिविधियों को भी अंजाम देने में जुट गए। इसके साथ ही ये स्थानीय युवकों को भी आतंकी संगठनों में भर्ती करने लगे थे। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों से लगातार पट्टन में आतंकियों द्वारा किसी बड़ी कार्रवाई की तैयारी की खुफिया सूचनाएं मिल रही थीं। इसके आधार पर संदिग्ध तत्वों की निगरानी शुरू हुई और ये दोनों पकड़े गए।