Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए, सबसे ज्यादा कहां सर्च किया जा रहा आइएस

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Tue, 01 Sep 2015 10:09 AM (IST)

    सरकार भले ही दावा कर रही हो कि देश में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट यानी आइएस का कोई प्रभाव नहीं है, लेकिन सच्चाई कुछ और ही है। खुफिया एजेंसियों द्वारा देश के विभिन्न शहरों में आइएस की गतिविधियों की ऑनलाइन सर्चिंग का पता लगवाया गया है। रिपोर्ट चौंकाने वाली है।

    नई दिल्ली। सरकार भले ही दावा कर रही हो कि देश में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट यानी आइएस का कोई प्रभाव नहीं है, लेकिन सच्चाई कुछ और ही है। खुफिया एजेंसियों द्वारा देश के विभिन्न शहरों में आइएस की गतिविधियों की ऑनलाइन सर्चिंग का पता लगवाया गया है। रिपोर्ट चौंकाने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेंगलुरू व हैदराबाद जैसे हाईटेक शहरों के बजाय चिंचवाड़ (महाराष्ट्र) व उन्नाव (उत्तर प्रदेश) जैसे छोटे शहरों में युवा ऑनलाइन जाकर आइएस के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं। शीर्ष पांच शहरों में मुंबई ही अकेला महानगर है।

    आइएस का ऑनलाइन ट्रैफिक:

    शीर्ष पांच प्रदेश:

    1. जम्मू-कश्मीर
    2. असम
    3. उत्तर प्रदेश
    4. महाराष्ट्र
    5. पश्चिम बंगाल
    शीर्ष शहरः

    1. श्रीनगर
    2. गुवाहाटी
    3. चिंचवाड़ (पुणे)
    4. हावड़ा
    5. मुंबई
    6. उन्नाव (कानपुर)
    दुनिया के शीर्ष क्षेत्र:

    1. पश्चिम एशिया
    2. इराक
    3. सीरिया
    4. अमीरात
    5. नॉर्थईस्ट अफ्रीका
    6. वेस्ट यूरोप
    यह भी खासः

    • दक्षिण एशिया में सबसे ज्यादा ट्रैफिक पाकिस्तान से मिल रहा है।
    • आतंकी संगठन में रुचि दिखाने वालों की औसत आयु 16-30 वर्ष है।
    • पढ़ेंः पाकिस्तान ने आइएस पर लगाया प्रतिबंध