संसद के कैंटीन के खाने में मकड़ी, वरिष्ठ अधिकारी बीमार
संसद भवन के कैंटीन का खाना खाने से लोकसभा रिपोर्टिंग शाखा के वरिष्ठ अधिकारी बीमार पड़ गए। बताया जाता है कि खाने म मकड़ी पाई गई थी।
नई दिल्ली (एएनआई)। संसद भवन के कैंटीन में संसद के सदस्यों और कर्मचारियों के लिए सस्ते खाने दिए जाते हैं। लेकिन संसद भवन स्थित कैंटीन के खाने में लापरवाही का एक नया मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, लोकसभा रिपोर्टिंग ब्रांच के एक वरिष्ठ अधिकारी मंगलवार दोपहर को संसद में खाना खाने गए जिसके बाद वहां का खाना खाते ही वे बीमार पड़ गए।
बताया जा रहा है कि संसद भवन के कैंटीन में उन्होंने जो खाना ऑर्डर किया था उसमें मकड़ी पाया गया, जिसे खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई।
श्रीनिवासन जिनके साथ ये हादसा हुआ ने कहा, "भोजन के कुछ बाईट खाने के बाद मैंने उल्टियां करनी शुरू कर दी, जब मैंने देखा कि खाने में मकड़ी थी। मैंने इस संबंध में कैंटीन स्टाफ से भी शिकायत की।" उन्होंने बताया कि उन्होंने खाने में पोंगल और दही चावल ऑर्डर किया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।