Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पाइसजेट ने यौन उत्पीड़न के आरोपी पायलट को हटाया

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Sat, 23 Apr 2016 05:21 PM (IST)

    उड़ान के दौरान पायलट ने को पायलट को कॉकपिट से बाहर जाने के लिए कहा और एय़रहॉस्टेस को कॉकपिट के भीतर बुलाया और दोनों लंबे समय तक कॉकपिट में अकेले बंद रहे।

    नई दिल्ली, आइएएनएस। स्पाइसजेट ने अपने कमांडर स्तर के एक पायलट को यौन उत्पीड़़न के आरोप में बर्खास्त कर दिया है। कंपनी की एक आंतरिक शिकायत समिति ने जांच में पायलट को एक एयर होस्टेस के साथ दुर्व्यवहार व यौन उत्पीड़न करने का दोषी पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह घटना 28 फरवरी को कोलकाता-बैंकाक उड़ान के दौरान घटी थी। कमांडर ने एयर होस्टेस को कॉकपिट में अपने पास बैठने को कहा था।

    सूत्रों के मुताबिक, कमांडर ने अपने को-पायलट को थोड़ी देर के लिए काकपिट से बाहर जाने को कहा था। इस अवधि में कमांडर व एयर होस्टेस को काकपिट में अकेले छोड़ना था। कमांडर ने वापसी में भी यही दोहराया। पायलट ने प्रभारी केबिन क्रू के साथ असंसदीय भाषा का भी प्रयोग किया था।

    एयर होस्टेस की शिकायत पर आंतरिक समिति गठित की गई। समिति ने सभी पक्षों का बयान रिकार्ड किया और पायलट को दोषी पाया। सूत्रों ने कहा कि यदि पायलट ने प्रभारी केबिन क्रू के साथ असंसदीय भाषा का प्रयोग नहीं किया होता तो मामला सामने नहीं आता।

    पढ़ें- यौन शोषण के आरोप में बैंककर्मी का बेटा गिरफ्तार