Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हर मोर्चे पर नाकाम मोदी सरकार, सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश'

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Wed, 20 Jul 2016 12:43 PM (IST)

    कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में आज सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

    नई दिल्ली, (एएनआई)। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में उन्होंने कहा 'मोदी सरकार हर मुद्दे पर नाकाम साबित हो रही है। केंद्र सरकार को अपना भ्रष्टाचार नहीं दिख रहा है और वो सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश कर रही है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनिया ने वन अधिकार अधिनियम पर भी सरकार की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा 'सरकार आदिवासियों, दलितों और परंपरागत वनवासियों के अधिकार छीन रही है। पिछले कुछ समय से दलितों और अल्पसंख्यकों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। जो काफी शर्मसार करने वाला है।'

    पिछले दो सालों में सोनिया-राहुल ने संसद में सरकार से नहीं पूछा एक भी सवाल

    इसके साथ ही सोनिया गांधी ने अपने सांसदों से कश्मीर हिंसा, मजदूरों की हालत, बढ़ती बेरोजगारी जैसे मुद्दों को संसद के मौजूदा सत्र में जोर-शोर से उठाने के लिए कहा है।

    सोनिया गांधी ने संसद के सदनों में गुजरात के उना में हुए दलितों पर अत्याचार के मुद्दे को उठाने की बात कही।

    मॉनसून सत्रः संसद की कार्यवाही शुरू, दोनों सदनों मेें विपक्ष का हंगामा