सोनिया-इमाम की मुलाकात लोमड़ी-सियार जैसी
सोनिया गांधी की दिल्ली की जामा मस्जिद के इमाम से हुई मुलाकात पर चुटकी लेते हुए शिवसेना ने कहा है कि यह मुलाकात बिल्कुल वैसी ही है, जैसे लोमड़ी और सियार अहिंसा व शाकाहार पर चर्चा करने के लिए मिले हों। कांग्रेस अध्यक्ष ने हाल में जामा मस्जिद के इमाम बुखारी से मुलाकात कर उनसे सेक्युलर वोट बंटने से रोकने की अपील की थी।
मुंबई [राज्य ब्यूरो]। सोनिया गांधी की दिल्ली की जामा मस्जिद के इमाम से हुई मुलाकात पर चुटकी लेते हुए शिवसेना ने कहा है कि यह मुलाकात बिल्कुल वैसी ही है, जैसे लोमड़ी और सियार अहिंसा व शाकाहार पर चर्चा करने के लिए मिले हों। कांग्रेस अध्यक्ष ने हाल में जामा मस्जिद के इमाम बुखारी से मुलाकात कर उनसे सेक्युलर वोट बंटने से रोकने की अपील की थी।
गुरुवार को शिवसेना के मुखपत्र सामना में इस मुलाकात पर टिप्पणी करते हुए कहा गया है कि एक सांप्रदायिक व्यक्ति दूसरे धर्माध व्यक्ति से मिलकर धर्मनिरपेक्षता पर चर्चा करे, यह अपने आप में क्रूर मजाक है। सामना में कहा गया है कि सोनिया गांधी के इमाम की शरण में जाने का सीधा मतलब कांग्रेस का मरण है। अब इमाम पाकिस्तान की ओर मुख करके फतवा देंगे कि धर्मनिरपेक्ष मतों का विभाजन रोकने के लिए मुस्लिम समाज कांग्रेस को मतदान करे। इमाम की खिल्ली उड़ाते हुए संपादकीय में कहा गया है कि ऐसे फतवों के बावजूद इंदिरा गांधी को भीषण हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे फतवों के लिए इस्लाम में रंचमात्र भी स्थान नहीं है। मौलवी तो तमाम चिल्लर विषयों पर फतवे जारी करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।