Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुद को ईश्वर से बड़ा समझ रहे मोदी : सोनिया

    By Edited By:
    Updated: Thu, 01 May 2014 11:37 PM (IST)

    लखनऊ। फैजाबाद और बलरामपुर में गुरुवार को आयोजित जनसभा में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निशाने पर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी रहे। मोदी पर हमलावर रही सोनिया ने कहा कि ऐसे लोग भी हैं, जिन्हें लग रहा है कि वह ईश्वर से भी बड़े हैं। वह कह रहे हैं कि कांग्रेस मुक्त भारत बनाना है। दरअसल वह जानते हैं कि

    लखनऊ। फैजाबाद और बलरामपुर में गुरुवार को आयोजित जनसभा में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निशाने पर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी रहे। मोदी पर हमलावर रही सोनिया ने कहा कि ऐसे लोग भी हैं, जिन्हें लग रहा है कि वह ईश्वर से भी बड़े हैं। वह कह रहे हैं कि कांग्रेस मुक्त भारत बनाना है। दरअसल वह जानते हैं कि कांग्रेस के रहते देश की एकता व अखंडता को बर्बाद कर सत्ता नहीं पा सकते। मोदी के साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने सपा, बसपा पर भी प्रहार किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा अयोध्या का जिक्र करने के साथ ही कहा कि यहां आकर ऐसा लगता है कि इस भूमि ने हर तरह की मुसीबतों के बीच भी गंगा-जमुनी तहजीब को कायम रखा। यह वास्तव में आस्था और तहजीब की धरती है। जबकि बलरामपुर में सोनिया बोलीं, बगैर फैसला आए ही मोदी पर सत्ता का बुखार चढ़ गया है। दरअसल वे सत्ता के भूखे हैं और उनकी पार्टी धर्म के नाम पर लोगों को आपस में लड़ाने का कार्य कर रही है।

    पढ़ें: सोनिया की रैली में खर्च पर कांग्रेस को नोटिस

    सोनिया ने देश की नहीं बल्कि वाड्रा की गरीबी मिटाई: रामदेव