सोनिया ने देश की नहीं वाड्रा की गरीबी मिटाई : रामदेव
चुनाव आयोग द्वारा लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करने पर लगाए गए प्रतिबंध के बावजूद योग गुरु बाबा रामदेंव ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश में एक संवाददाता सम्मेलन कर कांग्रेस पार्टी पर जम कर निशाना साधा। रामदेव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग का गलत इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि मझे भी अंग्रेजी आती है। र
कांगड़ा। चुनाव आयोग द्वारा लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करने पर लगाए गए प्रतिबंध के बावजूद योग गुरु बाबा रामदेंव ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश में एक संवाददाता सम्मेलन कर कांग्रेस पार्टी पर जम कर निशाना साधा। रामदेव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग का गलत इस्तेमाल कर रही है।
उन्होंने कहा कि मझे भी अंग्रेजी आती है। राजनीति में हनीमून शब्द का इस्तेमाल अक्सर होता है लेकिन कांग्रेस ने संदर्भ को ही पूरी तरह से बदल कर रख दिया। उन्होंने कहा कि दलितों पर मेरे बयान को गलत तरीके से पेश करके समाज को बांटने की कोशिश की जा रही है।
सोनिया गांधी पर हमला करते हुए रामदेव ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने देश से नहीं बल्कि अपने दामाद रॉबर्ट वाड्रा की गरीबी को मिटाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।