Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच लाख देने से इन्कार करने पर ली पिता की जान

    By Edited By:
    Updated: Sat, 21 Jun 2014 10:59 AM (IST)

    जयंतीपुर में शुक्रवार रात रिश्तों का कत्ल हो गया। कलयुगी पुत्र ने रात अपने पिता की पांच लाख रुपये नहीं देने पर हत्या कर दी। मां बेटे को रोकती रही और ब ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुरादाबाद [जासं]। जयंतीपुर में शुक्रवार रात रिश्तों का कत्ल हो गया। कलयुगी पुत्र ने रात अपने पिता की पांच लाख रुपये नहीं देने पर हत्या कर दी। मां बेटे को रोकती रही और बेटा बेरहमी से हैंडपंप के हत्थे से प्रहार करता रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना मझोला के अंतर्गत जयंतीपुर के रहने वाले सोभीराम (70) के तीन बेटे हैं। दो बेटे वीर सिंह, नरेश डबल फाटक पर और नारायण पड़ोस में ही परिवार के साथ रहते हैं। जमीन का खरीद फरोख्त करने वाले बड़े लड़के वीर सिंह ने एक प्रापर्टी को 27 लाख रुपये में पिछले दिनों बेचा था। बड़े बेटे ने पांच लाख रुपये पिता को देखभाल एवं अन्य कार्यो के लिए दिए। इन पांच लाख रुपये की मांग नरेश कर रहा था। इसको लेकर लंबे अर्से से विवाद चला आ रहा था। नरेश रात करीब दस बजे पिता के पास पहुंचा और फिर पैसे की मांग की। सोभीराम ने फिर से पैसे देने से इंकार कर दिया। विवाद बढ़ा, पहले गाली-गलौज उसके बाद कमरे की चाबी को लेकर हाथापाई शुरू हो गई। मां मुन्नी देवी बीच-बचाव कर रही थी।

    नरेश ने उन्हें भी धक्का दे दिया। मुन्नी देवी फिर भी बचाती रही। विवाद बढ़ने पर नरेश ने अपने पिता को जान से मारने की धमकी दी। धमकी से अंजान सोभीराम ने फिर भी बेटे की बात को अनसुना कर दिया। नरेश ने घर में लगे हैंडपंप का हत्था निकाल लिया और ताबड़-तोड़ प्रहार करके जान ले ली। आंखों के सामने लहूलुहान हालत देखकर मुन्नी देवी ने अपने दूसरे बेटे वीर सिंह और नारायण को बुलाया और शोर मचाया। हत्या की जानकारी पर पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया। जिसने सुना वह मौके पर पहुंच गया। हृदय विदारक दृश्य को देखकर सभी स्तब्ध थे। सूचना पर मझोला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को परीक्षण के लिए भेजा। मझोला इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।

    पढ़ें : बेटे ने किया पिता का कत्ल, गिरफ्तार