बेटे ने किया पिता का कत्ल, गिरफ्तार
...और पढ़ें

पीलीभीत : शहर की छत्रपति शिवाजी कॉलोनी में रिश्तों की दीवार लांघने की कोशिश करने वाले पिता को उसके बेटे ने मार डाला। हत्या का कारण पुत्रवधू पर अवैध संबंधों के लिए दबाव बनाना और जमीन बेच देना बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि आरोपी के साले की तलाश की जा रही है। एएसपी ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया। फिंगर पि्रंट टीम ने भी साक्ष्य जुटाए।
थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के छत्रपति शिवाजी कॉलोनी में नत्थूलाल वर्मा का मकान है। वह मूल रूप से गजरौला थाना क्षेत्र के ग्राम मूसेपुर का निवासी है। शुक्रवार को उनका शव मकान के ही अंदर मिला। बुजुर्ग की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। हत्या की सूचना पर एएसपी उदयवीर सिंह, सीओ सिटी सुबेग सिंह सिद्धू फोर्स संग पहुंचे। पुलिस को छानबीन के दौरान पता चला कि मृतक के पुत्र जोगराज और उसका साला नरेश रात में देखे गए थे। तफ्तीश के दौरान पता चला कि बाप बेटों के संबंध काफी समय से खराब चल रहे थे। इस पर पुलिस ने लड़के जोगराज की तलाश कर उसको हिरासत में ले लिया। जोगराज ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसके पिता मेरी पत्नी के ऊपर बुरी नियत रखते थे। इतना ही नहीं उसका मकान भी बेच दिया था। मकान और रुपये मांगने पर कहते थे कि मेरे संबंध अपनी पत्नी से बनवाओ। तब रुपये और मकान देंगे। इसीलिए बीती रात उसने साले के साथ मिलकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी का बयान दर्ज कर एफआइआर पंजीकृत करा दी है। पुलिस के मुताबिक आरोपी के साले नरेश निवासी खनका बीसलपुर की तलाश में एक टीम भेजी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
मकान के पास मिले शराब के दो क्वार्टर
मृतक के मकान के पास दो शराब के क्वार्टर भी पड़े मिले है। इनकी पुलिस ने फिंगर प्रिंट टीम के एक्सपर्ट से साक्ष्य भी उठवाए। पुलिस के मुताबिक संभवत: आरोपियों ने शराब पिलाकर हत्या की होगी।
एक सप्ताह पूर्व नौ लाख का बेचा था मकान
मृतक ने एक सप्ताह पूर्व आसाम चौराहे के समीप स्थित एक मकान को भी नौ लाख रुपये में बेचा था। उस मकान में जोगराज अपनी पत्नी के साथ रहता था। मकान बेचने के बाद जब लड़के ने रहने को जगह मांगी तो आरोपी ने फिर वही बात दोहरा दी।
बहू ने भी बताई ससुर की करतूत
पुलिस ने लड़के के बयान को चेक करने के लिए महिला पुलिस की मौजूदगी में उसकी बहू से भी पूछताछ की। इस पर बहू ने भी ससुर की असलियत बताई। बहू के मुताबिक ससुर अक्सर घर में पति की गैर मौजूदगी में आकर छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करता था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।