Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शोभराज ने फिल्म निर्माता कंपनी को भेजा नोटिस

    By Edited By:
    Updated: Fri, 14 Feb 2014 10:16 PM (IST)

    मुंबई [गौरव दुबे, मिड-डे]। अमेरिकी नागरिक की हत्या के जुर्म में नेपाल में उम्रकैद की सजा काट रहा चा‌र्ल्स शोभराज नहीं चाहता कि उसके जीवन पर कोई फिल्म बने। शोभराज ने उसके जीवन पर फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे 'डार मोशन पिक्चर्स' को कानूनी नोटिस भेजा है। निर्माता कंपनी ने हालांकि ऐसे किसी नोटिस से इन्कार किया है। डार मोशन पिक्चस

    Hero Image

    मुंबई [गौरव दुबे, मिड-डे]। अमेरिकी नागरिक की हत्या के जुर्म में नेपाल में उम्रकैद की सजा काट रहा चा‌र्ल्स शोभराज नहीं चाहता कि उसके जीवन पर कोई फिल्म बने। शोभराज ने उसके जीवन पर फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे 'डार मोशन पिक्चर्स' को कानूनी नोटिस भेजा है। निर्माता कंपनी ने हालांकि ऐसे किसी नोटिस से इन्कार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डार मोशन पिक्चर्स ने फारूक धोंडी की किताब 'बिकनी मर्डर्स' के फिल्मी अधिकार ख्ररीदे हैं। 'बिकनी मर्डर्स' आंशिक तौर पर सीरियल किलर के रूप में मशहूर शोभराज के जीवन पर आधारित है। कंपनी की योजना इस पर फिल्म बनाने की है। सूत्रों के मुताबिक शोभराज ने इसी कोशिश के खिलाफ कानूनी कदम उठाया है। निर्माता कंपनी के प्रवक्ता ने हालांकि कहा, हमें शोभराज या उसके वकील की तरफ से कोई कानूनी नोटिस नहीं मिला है। हम फिल्म निर्माण की प्रक्रिया में जुट गए हैं।

    पढ़ें : अब बिकनी किलर बनेंगे रणदीप हुड्डा