Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अब आदमपुर में 2500 टन सोने की खोज करवाना चाहते हैं शोभन सरकार

    By Edited By:
    Updated: Fri, 13 Dec 2013 09:38 AM (IST)

    उन्नाव के डौंडियाखेड़ा स्थित किले के नीचे अरबों का खजाना दबा होने का दावा करने वाले संत शोभन सरकार ने अब आदमपुर में गंगा किनारे 2500 टन सोना दबा होने और इसका सर्वे करवाने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर फतेहपुर के आदमपुर में गंगा किनारे 2500 टन सोना दबा होने का दावा करते हुए सर्वे कराने की अनुमति मांगी है। उनका कहना है कि इसके लिए खुदाई और सुरक्षा में होने वाले खर्च को वे वहन करने को तैयार हैं।

    इलाहाबाद, जागरण ब्यूरो। उन्नाव के डौंडियाखेड़ा स्थित किले के नीचे अरबों का खजाना दबा होने का दावा करने वाले संत शोभन सरकार ने अब आदमपुर में गंगा किनारे 2500 टन सोना दबा होने और इसका सर्वे करवाने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर फतेहपुर के आदमपुर में गंगा किनारे 2500 टन सोना दबा होने का दावा करते हुए सर्वे कराने की अनुमति मांगी है। उनका कहना है कि इसके लिए खुदाई और सुरक्षा में होने वाले खर्च को वे वहन करने को तैयार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:खजाने के लिए विज्ञान को शोभन सरकार की चुनौती

    संत शोभन सरकार की ओर से याचिका उनके शिष्य ओमबाबा ने दाखिल की है। याचिका बुधवार को न्यायमूर्ति वीके शुक्ल और न्यायमूर्ति सुमित कुमार की कोर्ट में पेश हुई। हालांकि दोनों जजों ने निजी कारणों से इस याचिका की सुनवाई करने से इनकार कर दिया और इसे अन्य पीठ को दिए जाने का आदेश करते हुए मुख्य न्यायाधीश के पास भेज दिया। याची की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता उमेश नारायण शर्मा व चंदन शर्मा बहस करेंगे।

    याची शोभन सरकार का कहना है कि उन्होंने आदमपुर में सोना दबा होने का सर्वे कराने के लिए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी सहित कई विभागों को पत्र लिखा है। इस पर 20 अक्टूबर को टीम कानपुर के लिए रवाना भी हुई थी। सर्वे का खर्च 7 लाख 86 हजार 652 रुपये याची ने जमा भी कर दिए हैं। इस राशि के अलावा यातायात खर्च 84 हजार 400 व आईआईटी, कानपुर को 3 लाख 37 हजार 80 रुपये दिए गए हैं। वह सुरक्षा से भी जुड़े खर्च उठाने को तैयार हैं। जिला प्रशासन से उन्हें अनुमति दिलाई जाए।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर