Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    एसएसपी की पत्नी को भेजा अश्लील एसएमएस

    By Edited By:
    Updated: Wed, 14 Aug 2013 06:22 AM (IST)

    मिल्कीपुर तहसील के हरिंग्टनगंज की ब्लॉक प्रमुख प्रियंका सेन को अश्लील एसएमएस भेज कर परेशान करने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। प्रियंका के ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, फैजाबाद। मिल्कीपुर तहसील के हरिंग्टनगंज की ब्लॉक प्रमुख प्रियंका सेन को अश्लील एसएमएस भेज कर परेशान करने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। प्रियंका के पति अरविंद सेन आजमगढ़ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के पद पर तैनात हैं, जबकि ससुर मित्रसेन यादव मौजूदा समय में बीकापुर विधानसभा क्षेत्र से सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के विधायक हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना इनायतनगर थाना क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार, ब्लाक प्रमुख प्रियंका को विगत कई महीनों से फोन पर एक युवक द्वारा परेशान किया जा रहा था। युवक उन्हें अश्लील एसएमएस भेजता था। मंगलवार को आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया। युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर ब्लॉक प्रमुख समर्थकों की भारी भीड़ थाने पर जमा हो गई।

    प्रियंका का कहना है कि इस मामले को काफी पहले पुलिस के संज्ञान में लाने के बावजूद कोई अपेक्षित कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने स्वयं युवक का पता लगाने का प्रयास शुरू किया। छानबीन में क्षेत्र के मलेथूबुजुर्ग गांव निवासी राणादेव सिंह का नाम सामने आया।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर