Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस के 'चायवाला' पर बोली स्मृति इरानी- PM मोदी को बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं कांग्रेस

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Wed, 22 Nov 2017 02:29 PM (IST)

    केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति इरानी ने कहा है कि जिस आदमी को कांग्रेस चाय वाला कहती है उसके नेतृत्व में भारत ने शानदार रैंकिग हासिल की है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    कांग्रेस के 'चायवाला' पर बोली स्मृति इरानी- PM मोदी को बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं कांग्रेस

    नई दिल्ली (एएनआई)। गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस को पीएम नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ाना भारी पड़ गया है। पार्टी के यूथ विंग युवक कांग्रेस ने मंगलवार को एक पोस्ट के जरिये पीएम नरेंद्र मोदी को एक चायवाला के रूप में पेश कर मजाक बनाना चाहा, मगर इससे कांग्रेस खुद ही मुश्किल में फंस गई है। भाजपा ने इसकी तीखी प्रतिक्रिया की है, उसका कहना है कि इस हरकत से कांग्रेस का चरित्र उजागर हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति इरानी ने कांग्रेस के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'कांग्रेस प्रधानमंत्री को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है क्योंकि पीएम ने विकास की राजनीति का उदाहरण पेश किया है। जिस आदमी को वो चाय वाला कहते हैं उसी शख्स के नेतृत्व में भारत ने मूडीज और इज ऑफ डूईंग बिजनेस की रैंकिंग में शानदार वृद्धि देखी है।'

     

    स्मृति इरानी ने आगे कहा, 'यूपी चुनाव के दौरान कांग्रेस के सहयोगी अखिलेश यादव ने कहा था, देखो चुनाव में गुजरात से दो गधे आए हैं। इसलिए ये उनके लिए नया नहीं है क्योंकि उन्होंने गुजरातियों का पहले भी मजाक बनाया और उन्हें बदनाम किया लेकिन इसका जवाब उन्हें गुजरात की जनता देगी जब चुनाव के नतीजे घोषित होंगे।'

     

    यह भी पढ़ें: भाजपा नेता परेश रावल ने डिलीट किया 'चाय वाला बनाम बार वाला' ट्वीट, मांगी माफी

     

    यह भी पढ़ें: युवक कांग्रेस ने 'चायवाला' कह मोदी का उड़ाया मजाक, BJP ने मांगा सोनिया-राहुल से जवाब