कांग्रेस के 'चायवाला' पर बोली स्मृति इरानी- PM मोदी को बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं कांग्रेस
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति इरानी ने कहा है कि जिस आदमी को कांग्रेस चाय वाला कहती है उसके नेतृत्व में भारत ने शानदार रैंकिग हासिल की है।
नई दिल्ली (एएनआई)। गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस को पीएम नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ाना भारी पड़ गया है। पार्टी के यूथ विंग युवक कांग्रेस ने मंगलवार को एक पोस्ट के जरिये पीएम नरेंद्र मोदी को एक चायवाला के रूप में पेश कर मजाक बनाना चाहा, मगर इससे कांग्रेस खुद ही मुश्किल में फंस गई है। भाजपा ने इसकी तीखी प्रतिक्रिया की है, उसका कहना है कि इस हरकत से कांग्रेस का चरित्र उजागर हो गया है।
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति इरानी ने कांग्रेस के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'कांग्रेस प्रधानमंत्री को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है क्योंकि पीएम ने विकास की राजनीति का उदाहरण पेश किया है। जिस आदमी को वो चाय वाला कहते हैं उसी शख्स के नेतृत्व में भारत ने मूडीज और इज ऑफ डूईंग बिजनेस की रैंकिंग में शानदार वृद्धि देखी है।'
स्मृति इरानी ने आगे कहा, 'यूपी चुनाव के दौरान कांग्रेस के सहयोगी अखिलेश यादव ने कहा था, देखो चुनाव में गुजरात से दो गधे आए हैं। इसलिए ये उनके लिए नया नहीं है क्योंकि उन्होंने गुजरातियों का पहले भी मजाक बनाया और उन्हें बदनाम किया लेकिन इसका जवाब उन्हें गुजरात की जनता देगी जब चुनाव के नतीजे घोषित होंगे।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।