Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    भाजपा नेता परेश रावल ने डिलीट किया 'चाय वाला बनाम बार वाला' ट्वीट, मांगी माफी

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Wed, 22 Nov 2017 11:08 AM (IST)

    यूथ काग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक फोटो साझा की थी, जिसमें उनके लिए आपत्तिजनक शब्‍दों का इस्‍तेमाल किया गया था।

    भाजपा नेता परेश रावल ने डिलीट किया 'चाय वाला बनाम बार वाला' ट्वीट, मांगी माफी

    नई दिल्‍ली, एएनआइ। आखिरकार देर रात तब चले ड्रामे के बाद, भारतीय जनता पार्टी के नेता और दिग्‍गज फिल्‍म कलाकार परेश रावल ने 'युवा देश' के अपमानजनक ट्वीट को लेकर किए गए अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया है। साथ ही माफी भी मांग ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परेशन रावल ने अपने ट्वीट पर माफी मांगते हुए लिखा, 'मैं अपना ट्वीट डिलीट कर रहा हूं, क्‍योंकि वह सही नहीं था और मैं लोगों की भावनाएं आहत करने के लिए माफी मांगता हूं।'

    परेश रावल ने ट्वीट डिलीट करने की सूचना खुद ट्विटर पर दी। डिलीट ट्वीट में उन्‍होंने लिखा था, 'हमारा चाय-वाला किसी भी हालात में तुम्‍हारे बार-वाले से अच्‍छा है।' दरअसल, वह अपने इस ट्वीट में इंडियन यूथ कॉन्‍ग्रेस ऑनलाइन मैग्‍जीन द्वारा किए गए एक ट्वीट का जवाब दे रहे थे।

    गौरतलब है कि यूथ काग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से प्रधानमंत्री की एक फोटो साझा की थी। इस फोटो में पीएम नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ब्रिटेन की पीएम थेरेसा मे के साथ खड़े हैं। फोटो में तीनों को जो बातचीत करते हुए दिखाया गया है, उसके लिए इस्‍तेमाल शब्‍द बेहद आपत्तिजनक हैं।

    वैसे परेश रावल से पहले यूथ कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा बरार भी इस ट्वीट को लेकर माफी मांग चुके हैं। उन्‍होंने इस ट्वीट का पूरा ठीकरा वॉलनटिअर्स पर फोड़ दिया है।

    यह भी पढ़ें: सीएम रुपाणी के विरोध के बाद कांग्रेस ने डिलीट किया भद्दा ट्वीट