कालेधन पर एसआइटी को और अधिकारियों की दरकार
वित्त मंत्रालय ने कालेधन मामले में गठित विशेष जांच टीम (एसआइटी) में खाली पदों पर भर्ती के लिए योग्य अधिकारियों से आवेदन करने को कहा है।
नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने कालेधन मामले में गठित विशेष जांच टीम (एसआइटी) में खाली पदों पर भर्ती के लिए योग्य अधिकारियों से आवेदन करने को कहा है।
मंत्रालय की ओर से जारी ज्ञापन में कहा गया है कि खुफिया या सूचना, जांच, सूचना प्रबंधन, डॉटा प्रबंधन और प्रशासनिक कार्यो का कम से कम पांच साल अनुभव रखने वाले अधिकारी आवेदन करने के योग्य होंगे। सभी मंत्रालय या विभाग योग्यता की शर्तो के साथ इच्छुक अधिकारियों के सत्यापित आवेदन भेज सकते हैं। इसके साथ ही विजिलेंस और पिछले दस साल के दौरान के बड़े या छोटे दंड के विवरण के अलावा सत्यनिष्ठा प्रमाणपत्र देना होगा।
मंत्रालय के ज्ञापन के मुताबिक, 21 रिक्त पदों में दो निदेशक, तीन अवर सचिव, चार-चार अधीक्षक/सेक्शन अधिकारी या निरीक्षक/सहायक, तीन प्रधान निजी सचिव और पांच निजी सहायक के पद शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज एमबी शाह की अध्यक्षता में एसआइटी की अधिसूचना पिछले साल 29 मई को जारी हुई थी और शीर्ष अदालत के दूसरे पूर्व जज अरिजित पसायत इसके उपाध्यक्ष हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।