कालेधन पर भारत से गहन सहयोग करेगा स्विट्जरलैंड
काले धन के खिलाफ कार्रवाई करने के दबाव में आए स्विट्जरलैंड का कहना है कि वह भारत के साथ इस मसले पर गहनता से सहयोग कर रहा है।
कालेधन पर भारत से गहन सहयोग करेगा स्विट्जरलैंड
बर्न, प्रेट्र । काले धन के खिलाफ कार्रवाई करने के दबाव में आए स्विट्जरलैंड का कहना है कि वह भारत के साथ इस मसले पर गहनता से सहयोग कर रहा है। कथित रूप से चुराए गए डाटा के आधार पर बैंक खातों की जानकारियां साझा करने से इंकार के कारण स्विट्जरलैंड के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
स्विस सरकार ने कहा कि कठिनाई भरे माहौल और सूचना साझा करने के मसले पर मतभेदों के बावजूद भारत के साथ वार्ता के दरवाजे खुले हुए हैं। स्विट्जरलैंड ने अंतरराष्ट्रीय वित्तीय और टैक्स मामलों पर अपनी हालिया सालाना रिपोर्ट में भारत को उसके चार अहम साझेदारों में से एक बताया है। रिपोर्ट के मुताबिक इन चार देशों के साथ स्विस सरकार टैक्स मामलों को लेकर गहनता से सहयोग कर रही है। भारत के अलावा बाकी तीन देश फ्रांस, इटली और अमेरिका हैं।
स्विट्जरलैंड को लंबे समय से बेहद गोपनीय बैंकिंग परिचालन वाले देश के रूप में जाना जाता है। धन के अवैध प्रवाह के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शुरू हुए प्रयासों के बीच यह देश भारत सहित वैश्विक स्तर पर कार्रवाई के दबाव में आया है। भारत ने स्विस बैंकों में जमा अपने नागरिकों के धन की जानकारी मांगी थी, लेकिन स्विट्जरलैंड का इस मसले पर कहना है कि यह जानकारी चुराए गए आंकड़ों के आधार पर मांगी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।