Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दाऊद को भारत लाने से पहले इसकी घोषणा तो नहीं करनी होगी: मोदी

    By Edited By:
    Updated: Sat, 26 Apr 2014 12:05 PM (IST)

    भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी एक साक्षात्कार के दौरान उस समय गुस्सा गए जब उनसे पूछा गया कि यदि उनकी सरकार बनी तो क्या अंडरव‌र्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को भारत लाने का प्रयास किया जाएगा? इसके जवाब में मोदी ने कहा- दाऊद को लाने से पहले इसकी घोषणा अखबार में तो की नहीं जाएगी? सरकार अपना काम करेगी। उ

    नई दिल्ली। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी एक साक्षात्कार के दौरान उस समय गुस्सा गए जब उनसे पूछा गया कि यदि उनकी सरकार बनी तो क्या अंडरव‌र्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को भारत लाने का प्रयास किया जाएगा? इसके जवाब में मोदी ने कहा- दाऊद को लाने से पहले इसकी घोषणा अखबार में तो की नहीं जाएगी? सरकार अपना काम करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने सवाल किया, जब अमेरिका ने दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी ओबामा बिन लादेन के खिलाफ ऑपरेशन चलाया था तो क्या प्रेस नोट जारी किया था या प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दुनिया को बताया था कि हम लादेन का खात्मा करने जा रहे हैं? मोदी ने केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के ऐसे मुद्दों से जुड़े सार्वजनिक बयानों को शर्मनाक बताया। बकौल मोदी, ऐसे ऑपरेशन बहुत संवेदनशील होते हैं और सरकार को अपने स्तर पर काम करने दिया जाना चाहिए। मीडिया को अनावश्यक दखल नहीं देना चाहिए।

    पढ़ें: अटल जैसी नहीं हो सकती है मोदी की छवि: शरद पवार

    हार मंजूर पर नहीं मांगेंगे धर्म के नाम पर वोट: मोदी