Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवसेना ने भाजपा को हिंदुत्व का इस्तेमाल करने वाली पार्टी कहा

    By Edited By:
    Updated: Sun, 28 Sep 2014 07:53 AM (IST)

    परोक्ष रूप से अपनी पूर्व सहयोगी भाजपा पर निशाना साधते हुए शिवसेना ने शनिवार को कहा कि यह उसके नेता बाल ठाकरे थे जो हिंदुत्व के लिए खड़े हुए जबकि दूसरों ने इसका 'राजनीतिक फायदे के लिए' इस्तेमाल किया। पार्टी ने आगाह करते हुए कहा कि महाराष्ट्र को जीतने की इच्छा लेकर जो भी आए वे राज्य की जमीन में ही दफन हो गए। पार्टी ने भ

    मुंबई। परोक्ष रूप से अपनी पूर्व सहयोगी भाजपा पर निशाना साधते हुए शिवसेना ने शनिवार को कहा कि यह उसके नेता बाल ठाकरे थे जो हिंदुत्व के लिए खड़े हुए जबकि दूसरों ने इसका 'राजनीतिक फायदे के लिए' इस्तेमाल किया। पार्टी ने आगाह करते हुए कहा कि महाराष्ट्र को जीतने की इच्छा लेकर जो भी आए वे राज्य की जमीन में ही दफन हो गए। पार्टी ने भाजपा को केंद्र की सत्ता में लाने का श्रेय दिवंगत बाल ठाकरे के प्रयासों को दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में कहा गया है, 'लड़ाई [15 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव] आत्मसम्मान की है।' मुखपत्र में लिखा है, 'चाहे औरंगजेब हो या अफजल खान, जो भी निहित स्वार्थ के साथ आए या तो दफन हो गए या नष्ट हो गए।'

    'सामना' में कहा गया है, 'शिवाजी महाराज के बाद, बाल ठाकरे थे जिन्होंने इतिहास बनाया। शिवाजी ने हिंदवी स्वराज्य बनाया, लेकिन ये शिवसेना के दिवंगत प्रमुख थे जिनकी देश में हिंदुत्व पताका फहराने की प्रतिबद्घता थी।' 'मुंह में राम बगल में छुरी' रखने वाले नेताओं पर पार्टी ने हैरानी जाहिर की है।

    'सामना' में कहा गया है कि दिवंगत ठाकरे ने हिंदुत्व के महाराष्ट्र और देश में प्रसार के लिए कई हमले झेले। उन्होंने औरंगजेब के मामले की तरह नए 'औरंगजेबों' को परास्त किया, जिसका फल आज दिल्ली और महाराष्ट्र में दिखाई दे रहा है।

    पढ़ें: महाराष्ट्र में कांग्रेस और भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी