Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जदयू में बगावत, 'नीतीश मुझे जिताना नहीं, बल्कि हराना चाहते हैं'

    By Edited By:
    Updated: Thu, 30 Jan 2014 09:41 AM (IST)

    राज्यसभा का टिकट काटे जाने से नाराज शिवानंद तिवारी ने जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेतृत्व के खिलाफ बगावती सुर बुलंद कर दिया है। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह को चिट्ठी लिखकर उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुझे नफरत की हद तक नापसंद करते हैं।

    जागरण ब्यूरो, पटना। राज्यसभा का टिकट काटे जाने से नाराज शिवानंद तिवारी ने जनता दल यूनाइटेड नेतृत्व के खिलाफ बगावती सुर बुलंद कर दिया है। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह को चिट्ठी लिखकर उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुझे नफरत की हद तक नापसंद करते हैं। मेरा टिकट काटने के चक्कर में दो और निर्दोषों (एनके सिंह व साबिर अली) का राज्यसभा से पत्ता काट दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: भाजपा मेरे लिए नरक के समान

    तिवारी ने लिखा है-'चुनाव लड़ने के संबंध में फैसला करने के लिए मुझे अल्टीमेटम देने की खबर आपके हवाले से छपी है। इस खबर से मैं स्तब्ध हूं। 22 जनवरी की रात आपने नीतीश कुमार का फरमान सुनाया था कि मुझे बक्सर से चुनाव लड़ना है। मैंने अविलंब आपको बता दिया था कि मैं चुनाव नहीं लडूंगा। जो व्यक्ति मुझे किनारे करने के लिए बाकी दो निर्दोषों का भी राज्यसभा से पत्ता काट दे, उसके दिए टिकट पर चुनाव लड़ने की मूर्खता मैं कैसे कर सकता हूं।'

    मेरी बात अगले दिन कर्पूरी जयंती समारोह में साबित भी हो गई। मैं अच्छी तरह जानता हूं कि नीतीश कुमार जिताने के लिए नहीं, मुझे हराने के लिए चुनाव लड़ने को कह रहे हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर