भाजपा मेरे लिए नरक के समान : शिवानंद
जदयू के वरिष्ठ नेता व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा कि वह जदयू छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं। जहां तक भाजपा में जाने का सवाल है, वह पार्टी मेरे लिए नरक के समान है। मंगलवार को चिंतन शिविर में उन्होंने जो मुद्दा उठाया, वह पार्टी की मजबूती के लिए था। इससे दूसरे दल के लोगों को खुश होने क
पटना [जागरण ब्यूरो]। जदयू के वरिष्ठ नेता व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा कि वह जदयू छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं। जहां तक भाजपा में जाने का सवाल है, वह पार्टी मेरे लिए नरक के समान है। मंगलवार को चिंतन शिविर में उन्होंने जो मुद्दा उठाया, वह पार्टी की मजबूती के लिए था। इससे दूसरे दल के लोगों को खुश होने की जरूरत नहीं है।
पढ़ें : नरेंद्र मोदी की तारीफ, नीतीश को खरी-खरी
बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में शिवानंद ने कहा कि 'नरेंद्र मोदी के बारे में मेरी टिप्पणी को संदर्भ से अलग करके नहीं देखा जाना चाहिए। मैंने यह कहा था कि मोदी जहरीले विचारों से भरे हुए हैं। उनके विचार और नीतियां देश के लिए खतरनाक हैं। वह देश को तोड़ने की कोशिश में जुटे हैं। मोदी इस देश की विविधता को नजरअंदाज कर रहे हैं। यह नीति की बात है। हम जिसे प्रतिद्वंद्वी समझते हैं उसकी ताकत को कम नहीं, बल्कि अधिक करके आकलन करना चाहिए, ताकि उसके खिलाफ कारगर रणनीति बना सकें। हमने नेतृत्व को खतरों से आगाह किया। किसी को यह भ्रम नहीं होना चाहिए कि मैं जदयू नेतृत्व से नाराज चल रहा हूं।'
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।