Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उद्धव का कांग्रेस पर वार, बोले-'ठंडा करके खाओ' है कांग्रेस की नीति

    By Edited By:
    Updated: Wed, 20 Aug 2014 12:34 PM (IST)

    शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर कांग्रेस और सोनिया गांधी पर निशाना साधा है। सामना में लिखे लेख में उद्धव ने कहा है कि 'कांग्रेसी ठंडा करके खाओ' की नीति अपनाते हैं। देश की जनता कांग्रेस के खिलाफ गुस्से में थी।' जिसकी वजह से चुनाव में उसे भारी हार का सामना करना पड़ा। लोगों ने कांग्रेस को विपक्ष के लायक भी नहीं समझा।

    मुंबई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर कांग्रेस और सोनिया गांधी पर निशाना साधा है। सामना में लिखे लेख में उद्धव ने कहा है कि 'कांग्रेसी ठंडा करके खाओ' की नीति अपनाते हैं। देश की जनता कांग्रेस के खिलाफ गुस्से में थी।' जिसकी वजह से चुनाव में उसे भारी हार का सामना करना पड़ा। लोगों ने कांग्रेस को विपक्ष के लायक भी नहीं समझा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कल ही नेता प्रतिपक्ष को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर सूचित किया है कि नियमों के अनुसार लोकसभा में दस फीसदी सीट नहीं होने की वजह से कांग्रेस को यह पद नहीं दिया जा सकता। गौरतलब है कि कांग्रेस लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष पद पर लगातार दावा करती रही है।

    भागवत के बयान का उद्धव ने किया समर्थन, बोले-इसमें गलत क्या है

    शिवसेना ने दिखाए महाराष्ट्र की जनता को सपने