Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भागवत के बयान का उद्धव ने किया समर्थन, बोले-इसमें गलत क्या है

    By Edited By:
    Updated: Thu, 14 Aug 2014 09:08 AM (IST)

    शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के उस दावे का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि हिंदुस्तान में रहने वाले सभी लोग हिंदू हैं। उद्धव ने यह बयान मार्मिक पत्रिका की 54 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह के बाद दिया। उन्होंने कहा कि भागवत ने जो कहा है वह सच है

    मुंबई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के उस दावे का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि हिंदुस्तान में रहने वाले सभी लोग हिंदू हैं। उद्धव ने यह बयान मार्मिक पत्रिका की 54 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह के बाद दिया। उन्होंने कहा कि भागवत ने जो कहा है वह सच है। खुद उनके पिता बाला साहेब ठाकरे के भी यही विचार थे। उन्होंने कहा कि भागवत के बयान में कुछ भी गलत नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि भागवत ने शनिवार को कहा था कि जब इंग्लैंड के रहने वाले नागरिक इंग्लिश होते हैं, जर्मनी के रहने वाले नागरिक जर्मन और अमेरिका के रहने वाले नागरिक अमेरिकी कहलाते हैं तब हिंदुस्तान के रहने वाले सारे नागरिकों को हिंदू क्यों नहीं कहा जाता?

    दही हांडी के आयोजन पर एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में दिए गए कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं। लेकिन इसके चलते वह यह आयोजन रुकने वाला नहीं है। आगामी विधानसभा चुनाव पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने उम्मीद जताई कि शिवसेना-भाजपा के गठबंधन को जबरदस्त जीत हासिल होगी।

    पढ़ें: हिंदू ही हैं जैन, सिख व बौद्ध: संघ

    भागवत के हिंदुस्तान में सभी हिंदू वाले बयान पर घमासान जारी

    comedy show banner
    comedy show banner