सर्जिकल स्ट्राइक पर कार्रवाई लीक होना चिंताजनक: थरूर
शशि थरूर ने कहा है कि हाल के सर्जिकल स्ट्राइक पर समिति की कार्यवाही लीक होने को लेकर वह चिंतित हैं।
नई दिल्ली, प्रेट्र। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा है कि हाल के सर्जिकल स्ट्राइक पर समिति की कार्यवाही लीक होने को लेकर वह चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि अगली बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। थरूर विदेशी मामलों पर संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष हैं।
उन्होंने यह सूचना राज्यसभा के नामित सदस्य स्वप्न दासगुप्ता को दी। दासगुप्ता ने समिति की कार्यवाही की गोपनीयता भंग होने की शिकायत की थी। गोपनीयता भंग होने को उन्होंने 'जानबूझ कर हुआ लापरवाह उल्लंघन' कहा है। मीडिया में विदेश सचिव एस जयशंकर की स्ट्राइक पर की गई टिप्पणियां सामने आई जिसे लेकर चिंता जताई जा रही है।
दासगुप्ता ने थरूर को पत्र लिखकर कहा है कि पिछले सप्ताह हुई बैठक के बाद कुछ मीडिया हाउस ने जयशंकर की टिप्पणी के बारे में रिपोर्टिग की है। जयशंकर ने 29 सितंबर को हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर टिप्पणी की थी। दासगुप्ता ने कहा है यह पहला मौका नहीं है जब दलगत राजनीति के लिए कांग्रेस द्वारा पक्षपाती रवैया अपनाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।