Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सर्जिकल स्ट्राइक की खीज में एलओसी पर फायरिंग कर रहा पाक'

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Tue, 25 Oct 2016 08:33 PM (IST)

    रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान में हो रही आतंकवाद की घटनाओं के लिए इस्लामाबाद को कठघरे में खड़ा करते हुए यह भी कहा कि आतंकवाद के इस भस्मासुर का जनक पाकिस्तान ही है।

    नई दिल्ली, (जागरण ब्यूरो)। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर पाकिस्तान की ओर से लगातार की जा रही गोलीबारी को उसकी खीज करार दिया है। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सीमा पार से बढ़ी फायरिंग का भारतीय फौज मुंहतोड़ जवाब दे रही है। पर्रीकर ने पिछले महीने हुई सर्जिकल स्ट्राइक का सीधे तौर पर नाम तो नहीं लिया मगर साफ इशारा करते हुए कहा कि भारत के इस कदम के बाद से ही इस्लामाबाद में बेचैनी है। इसी बेचैनी में पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान में हो रही आतंकवाद की घटनाओं के लिए इस्लामाबाद को कठघरे में खड़ा करते हुए यह भी कहा कि आतंकवाद के इस भस्मासुर का जनक पाकिस्तान ही है। क्वेटा में हुई आतंकी घटना पर अफसोस जाहिर करते हुए पर्रीकर ने कहा कि किसी की जान जाए यह दुखद है और हम इस पर संवेदना जाहिर करते हैं। लेकिन यह हकीकत है कि पाकिस्तान ने ही आतंकवाद के इस भस्मासुर को पाल-पोस कर इतना ताकतवर किया है कि वह आज उसके काबू से भी बाहर हो गया है।

    रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के उदाहरण से स्पष्ट है कि दुनिया के किसी भी देश को नान स्टेट एक्टर्स की हिंसा का समर्थन नहीं करना चाहिए।

    कई बार हमें ही नुकसान पहुंचा जाते हैं हमारे पाले हुए आतंकी: मनोहर पर्रीकर