Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ओबामा की आधिकारिक मेजबानी नहीं करेंगी शर्मिष्ठा मुखर्जी

    By manoj yadavEdited By:
    Updated: Sat, 17 Jan 2015 09:32 PM (IST)

    राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी का कहना है कि वह दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में आयोजित वाले सरकारी भोज के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की आधिकारिक मेजबानी नहीं करेंगी। शर्मिष्ठा को कांग्रेस ने दिल्ली के ग्रेटर कैलाश से विधानसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है।

    नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी का कहना है कि वह दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में आयोजित वाले सरकारी भोज के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की आधिकारिक मेजबानी नहीं करेंगी। शर्मिष्ठा को कांग्रेस ने दिल्ली के ग्रेटर कैलाश से विधानसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शर्मिष्ठा ने शनिवार को यहां कहा, 'निश्चित रूप से मैं राष्ट्रपति भवन में बराक ओबामा के सम्मान में दिए जाने वाले भोज में शामिल होऊंगी, लेकिन आदर्श आचार संहिता के चलते मैं अमेरिकी राष्ट्रपति की आधिकारिक मेजबानी नहीं करूंगी।' उन्होंने कहा कि उनकी मां यानि प्रथम महिला का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा बतौर मुख्यअतिथि गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेंगे।

    ओबामा 25 जनवरी को भारत आ रहे हैं और 26 जनवरी को राजपथ पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनके सम्मान में राष्ट्रपति भवन में भोज दिया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रियों के अलावा शीर्ष राजनयिक और अधिकारी शिरकत करेंगे।

    पढ़ेंः ओबामा 27 को पत्नी के साथ करेंगे ताज का दीदार, चलेगी विशेष ट्रेन

    पढ़ेंः बराक ओबामा के दौरे पर आतंकी हमलों का खतरा