ओबामा 27 को पत्नी के साथ करेंगे ताज का दीदार, चलेगी विशेष ट्रेन
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की सुरक्षा के मद्देनजर एक और बड़ा कदम उठाया जा रहा है। यमुना एक्सप्रेस वे को बंद करने के विचार के साथ ही ओबामा के लिए स्पेशल ट्रेन भी तैयार रहेगी। आगरा-दिल्ली रूट (डाउन साइड) के तीन स्टेशन तक लाइन क्लियर रखी जाएगी, जिससे आपात स्थिति
जागरण संवाददाता, आगरा। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की सुरक्षा के मद्देनजर एक और बड़ा कदम उठाया जा रहा है। यमुना एक्सप्रेस वे को बंद करने के विचार के साथ ही ओबामा के लिए स्पेशल ट्रेन भी तैयार रहेगी। आगरा-दिल्ली रूट (डाउन साइड) के तीन स्टेशन तक लाइन क्लियर रखी जाएगी, जिससे आपात स्थिति में स्पेशल ट्रेन की मदद ली जा सके।
27 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पत्नी मिशेल के साथ ताजमहल के दीदार के लिए आ रहे हैं। एयरफोर्स वन से आगरा एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे और फिर वहां से कैडलिक गाड़ी से ताजमहल जाएंगे। सूत्रों के अनुसार स्पेशल ट्रेन में शताब्दी और राजधानी एक्सप्रेस में लगने वाला शक्तिशाली डब्ल्यूएपी-7 इंजन लगेगा। पांच से छह कोच होंगे, जिसमें एक कोच लग्जरी होगा। स्पेशल ट्रेन कैंट स्टेशन पर रहेगी और तीन स्टेशनों तक ओबामा के आगरा में रहने के दौरान रूट क्लियर रखा जाएगा। जिससे कोहरे के चलते रूट पर स्पेशल ट्रेन के संचालन में कोई दिक्कत न आए।
ट्रेनों के संचालन में बदलाव
रेलवे 27 जनवरी को डाउन ट्रैक में ट्रेनों के संचालन में मामूली बदलाव करेगा। यह बदलाव नई दिल्ली से एयरफोर्स वन के उड़ान भरने के साथ ही किया जाएगा। आगरा से नई दिल्ली जाने वाली सभी ट्रेनों को निर्धारित अवधि के बीच लूप लाइन या फिर अन्य किसी जगह से लिंकअप करके ही चलाया जाएगा। जिससे अगर स्पेशल ट्रेन को गुजारने की जरूरत पड़ती है, तो उसे मुख्य लाइन से निकाला जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।