गुजरात दंगों के लिए मोदी को दोषी नहीं ठहरा सकते : शरद पवार
कांग्रेस नीत संप्रग सरकार में प्रमुख सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी [राकांपा] प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को कहा है कि 2002 के गुजरात दंगों के लिए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है। मालूम हो कि शरद पवार ने अपना बयान उस वक्त दिया है, जब ठीक एक दिन पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष्
मुंबई। कांग्रेस नीत संप्रग सरकार में प्रमुख सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी [राकांपा] प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को कहा है कि 2002 के गुजरात दंगों के लिए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है। मालूम हो कि शरद पवार ने अपना बयान उस वक्त दिया है, जब ठीक एक दिन पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने 2002 दंगों में मोदी को एसआइटी द्वारा क्लीन चिट दिए जाने को जल्दबाजी करार देते हुए मामले में जिम्मेदारी तय किए जाने की बात कही।
एक समाचार चैनल को दिए अपने साक्षात्कार में राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा कि 2002 के गुजरात दंगा मामले में जब कोर्ट ने नरेंद्र मोदी को दोषमुक्त कर दिया है तो फिर उन्हें इसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब कोर्ट ने कुछ कहा है तो हमें इसे स्वीकार करना चाहिए। अब इस मुद्दे को क्यों उठाया जा रहा है? हालांकि, शरद पवार ने स्पष्ट करते हुए कहा कि वह लोकसभा चुनाव से पहले और बाद में संप्रग के साथ ही रहेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दूसरी सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की तरह नरेंद्र मोदी के साथ भी उनके अच्छे संबंध हैं। उन्होंने कहा कि वह शत्रुता की राजनीति में यकीन नहीं रखते हैं।
गुजरात दंगों को लेकर रविवार को दिए गए राहुल गांधी के बयान पर शरद पवार ने कहा कि अगर उनके पास कुछ अलग जानकारी है तो मुझे इसके बारे में पता नहीं है। मैं तो सिर्फ वही कह रहा हूं, जो कोर्ट ने कहा है।
पढ़ें : गोवा में राकांपा और कांग्रेस गठबंधन टूटने की ओर
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष ने रविवार को 2002 के दंगों के लिए भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा था कि मोदी को क्लीन चिट देना जल्दबाजी है, अभी इस पर ऊपरी अदालतों का फैसला आना बाकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।