Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोवा में राकांपा और कांग्रेस गठबंधन टूटने की ओर

    By Edited By:
    Updated: Thu, 13 Mar 2014 05:15 PM (IST)

    पणजी। गोवा में कांग्रेस के साथ लंबे समय से चले आ रहे गठबंधन को तोड़ने का संकेत शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने दे दिया है।

    पणजी। गोवा में कांग्रेस के साथ लंबे समय से चले आ रहे गठबंधन को तोड़ने का संकेत शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने दे दिया है।

    राकांपा ने गुरुवार को दोनों लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ने की घोषणा की। उसने ने यह घोषणा कांग्रेस द्वारा दोनों सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का नाम तय करने के कुछ घंटे बाद की। पारंपरिक रूप से उत्तर गोवा सीट से राकांपा जबकि दक्षिण से कांग्रेस का उम्मीदवार चुनाव लड़ता रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राकांपा के गोवा इकाई के मुख्य प्रवक्ता त्रोजानो डिमेलो ने कहा, 'हमने दोनों सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। उम्मीदवारों के नामों की औपचारिक घोषणा 19-20 मार्च को होने की संभावना है।' प्रवक्ता ने कहा कि हाईकमान ने हमें दोनों सीटों से चुनाव लड़ने की अनुमति दे दी है।

    कांग्रेस ने बुधवार को रवि नाइक (उत्तर गोवा) और फ्रांसिस्को सरदिनहा (दक्षिण गोवा) को मैदान में उतारने का फैसला लिया था। इस संबंध में औपचारिक घोषणा कभी भी हो सकती है। गोवा में लोकसभा की दो सीटें हैं। राकांपा से जुड़े सूत्रों का कहना है कि स्थानीय नेताओं ने उत्तर एवं दक्षिण लोकसभा सीट के लिए क्रमश: नीलकंठ हलारंकर और पूर्व मंत्री जोकिम अलेमाओ के बेटे यूरी अलेमाओ के नाम की सिफारिश की है।