राहुल की वापसी पर भाजपा बोली 'क्या आप सीरीयस हैं
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के छुट्टी से वापस लौटने की खबरों पर भाजपा ने तंज कसा है । पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने टिप्पणी करते हुए कहा कि क्या ...और पढ़ें

बेंगलुरु । कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के छुट्टी से वापस लौटने की खबरों पर भाजपा ने तंज कसा है । पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने टिप्पणी करते हुए कहा कि क्या आप गंभीर है कि उनकी छुट्टियां खत्म हो गई हैं और वह वापस आ रहे हैं। संवाददाता द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में हुसैन ने यह प्रतिक्रिया दी। भाजपा प्रवक्ता राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने बेंगलुरु आए हुए हैं।
खबर है कि भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में 19 अप्रैल को होने वाली कांग्रेस की रैली में राहुल गांधी शामिल होंगे। शाहनवाज ने कहा है कि 'हम नहीं जानते कि राहुल कब आ रहे हैं और न ही किसी प्रवक्ता ने इस पर कोई बयान दिया है। हां अगर उनकी छुट्टियां खत्म हो रही हैं तब कोई बात की जाएगी'। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी तकरीबन एक महीने से ज्यादा सक्रिय राजनीति से दूर हैं। वहीं कांग्रेस का कहना है कि लोकसभा में मिली हार के चलते वे आत्ममंथन के लिए अवकाश पर हैं। यही नहीं राहुल गांधी महत्वपूर्ण बजट सत्र के पहले चरण में भी गैरमौजूद रहे। इसके चलते विपक्षी पार्टियों समेत कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भी उनकी अनुपस्थिति पर निशाना साधा।
मोदी सरकार द्वारा लाए गए भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में कांग्रेस की किसान रैली को अहम माना जा रहा है। यह रैली बजट सत्र के दूसरे चरण से एक दिन पहले आयोजित की जा रही है। इस रैली में कई अन्य दल भी शामिल हो सकते हैं जो भूमि अधिग्रहण बिल का विरोध कर रहे हैं। बिल का विरोध कर रहे दलों ने इस बिल को किसान विरोधी और कॉरपोरेट जगत को फायदा पहुंचाने वाला बताया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।