राज्यसभा में जदयू की जीत अनैतिक : शाहनवाज
पार्टी के अंदर उठे उफान और बगावत के बावजूद राज्यसभा में जद (यू) के दोनों उम्मीदवारों की जीत को भाजपा ने अनैतिक करार दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक ...और पढ़ें

नई दिल्ली। पार्टी के अंदर उठे उफान और बगावत के बावजूद राज्यसभा में जद (यू) के दोनों उम्मीदवारों की जीत को भाजपा ने अनैतिक करार दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जिस लालू प्रसाद का विरोध कर नीतीश कुमार ने अपनी राजनीतिक छवि बनाई, अब उसी के हाथ में हाथ डालकर राजनीति कर रहे हैं। इसका असर विधानसभा चुनाव में दिखेगा।
बिहार में राजनीतिक स्थिति उस समय चरम पर पहुंच गई थी जब अपने ही साथियों की बगावत झेल रहे जदयू के नेता नीतीश कुमार ने लालू यादव से समर्थन मांगा था। लालू प्रसाद और राजद विधायकों के समर्थन से क्रॉस वोटिंग के बावजूद जदयू उम्मीदवार गुलाम रसूल बलियावी और पवन वर्मा जीत गए। शाहनवाज ने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय ही नीतीश व लालू में गुप्त समझौता हो गया था, जो राज्यसभा चुनाव में खुलकर सामने आ गया। नीतीश अब उस सुशासन का ढोल नहीं पीट पाएंगे जो वे भाजपा के सहारे पीटते आ रहे थे। अब नीतीश व लालू जुड़वा भाई बन गए हैं और जनता इसे देख रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।