Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दस साल से दस जनपथ में कैद हैं प्रधानमंत्री : शाहनवाज

    By Edited By:
    Updated: Mon, 28 Apr 2014 07:03 AM (IST)

    भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह सोनिया गांधी के निवास स्थान 10 जनपथ में कैद हैं। उनके मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू की किताब में यह स्पष्ट हो गया है कि दस जनपथ ने प्रधानमंत्री के सभी अधिकार छीन लिए हैं। गत दस वर्षो में प्रधानमंत्री के पद को कमजो

    Hero Image

    अमृतसर [जासं]। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह सोनिया गांधी के निवास स्थान 10 जनपथ में कैद हैं। उनके मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू की किताब में यह स्पष्ट हो गया है कि दस जनपथ ने प्रधानमंत्री के सभी अधिकार छीन लिए हैं। गत दस वर्षो में प्रधानमंत्री के पद को कमजोर कर सोनिया गांधी ने देश को गुमराह किया है। देश की जनता कभी कांग्रेस को माफ नहीं करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहनवाज हुसैन रविवार को भाजपा के मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शाही इमाम एक धार्मिक व्यक्ति हैं। उनका दुनियादारी में कोई भी दखल नहीं है। भाजपा ने अमृतसर को अरुण जेटली के रूप में एक हीरे का टुकड़ा दिया है। इसलिए अमृतसर की जनता से अपील करता हूं कि वह मौका न चूके और जेटली को जिताकर संसद भेजे।

    शाहनवाज ने कहा कि जेटली पहली बार अमृतसर से चुनाव लड़ रहे हैं, वह भाजपा के किंग मेकर है। अब वह अमृतसर की भी तन मन से सेवा करेंगे। उन्होंने कांग्रेस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस यहां कैप्टन को खड़ा करके सोचती है कि उन्होंने एक बहुत ही मजबूत नेता खड़ा किया है लेकिन यह गलतफहमी चुनाव परिणाम से दूर हो जाएगी।

    पढ़ें : संप्रग-3 पर पीएम के बयान का भाजपा ने उड़ाया मखौल, बताया मेडिकल बुलेटिन