अमित शाह ने पंकजा मुंडे के नाम से खेला पिछड़ा कार्ड
महाराष्ट्र में शिवसेना से गठबंधन टूटने के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को अपनी पहली रैली में दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे के नाम से पिछड़ा कार्ड खेला। मुंडे को याद करते हुए शाह ने कहा कि पंकजा अपने पिता के काम तथा परंपरा को आगे बढ़ाएंगी। अहमदनगर जिले की पाथर्डी तहसील के अंतर्गत भगवान
बीड। महाराष्ट्र में शिवसेना से गठबंधन टूटने के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को अपनी पहली रैली में दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे के नाम से पिछड़ा कार्ड खेला। मुंडे को याद करते हुए शाह ने कहा कि पंकजा अपने पिता के काम तथा परंपरा को आगे बढ़ाएंगी।
अहमदनगर जिले की पाथर्डी तहसील के अंतर्गत भगवानगढ़ में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, 'हम शपथ लें कि पंकजा मुंडे के नेतृत्व में पिछड़े वर्गो के न्याय के लिए काम करते रहेंगे।' महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए 15 अक्टूबर को मतदान होना है।
शाह ने कहा, 'भाजपा ने पिछड़े वर्ग के एक व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनाया। पिछड़े वर्ग का कल्याण इस सरकार की प्रमुख नीति है। आने वाले दिनों में हम इस नीति को महाराष्ट्र में भी आगे बढ़ाएंगे।'
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, 'मैं पहले चोंडी गया और अब मुंडे को श्रद्धांजलि देने भगवानगढ़ आया हूं। यहां मुंडे ने अपनी अंतिम जनसभा की थी। गरीब और पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए मुंडे ने बीड से लेकर दिल्ली तक संघर्ष किया।'
पंकजा मुंडे को मुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों पर शुरू सुगबुगाहट के संबंध में शाह ने कहा, 'मैं जानता हूं कि आपके दिमाग में क्या चल रहा है? आप यह नहीं समझें कि नेतृत्व आपके विचारों से अनजान है।'
परली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार पंकजा ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उनके पिता प्रधानमंत्री मोदी को भगवानगढ़ की स्वर्ण जयंती के अवसर पर 30 दिसंबर से शुरू होने वाले आठ दिवसीय कार्यक्रम में बुलाना चाहते थे। वह दशहरे पर हर वर्ष भगवानगढ़ आते थे। इस पर शाह ने आश्वस्त किया कि प्रधानमंत्री उस कार्यक्रम में जरूर आएंगे। शाह ने कहा, 'मोदी ने कहा था कि मुंडे को ग्रामीण विकास मंत्रालय इसलिए दिया गया, क्योंकि गांव वालों का उनसे ज्यादा ख्याल कोई और नहीं रख सकता।'
भाजपा के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही राष्ट्रीय समाज पार्टी के नेता महादेव जनकर ने कहा, 'जिस प्रकार आप लोगों ने मोदी को प्रधानमंत्री बनाया, उसी प्रकार आप पंकजा मुंडे को भी महाराष्ट्र में आगे लाएं।'
उल्लेखनीय है कि 3 जून को नई दिल्ली में एक कार दुर्घटना में मुंडे की मौत हो गई थी। उससे पहले केंद्रीय मंत्री बनने पर मुंडे ने भगवानगढ़ में ही अपनी आखिरी जनसभा की थी। शुक्रवार को रैली में मुंडे की उस आखिरी रैली के भाषण के टेप भी चलाए गए। मुंडे की दूसरी बेटी प्रीतम इस बार बीड लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा की उम्मीदवार हैं। यह सीट मुंडे के निधन से खाली हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।